Hindi Newsराजस्थान न्यूज़RPSC has recruited 2202 posts, candidates will be able to apply for lecturer of 24 subjects

RPSC ने 2202 पदों पर निकाली भर्ती, 24 विषयों के लेक्चरर के लिए आवेदन कर सकेंगे

  • राजस्थान लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में 2 हजार 202 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें 2159 पद लेक्चरर और 43 पद कोच (स्कूल शिक्षा) के हैं।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 08:25 PM
share Share

premराजस्थान लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में 2 हजार 202 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें 2159 पद लेक्चरर और 43 पद कोच (स्कूल शिक्षा) के हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन ही लिए जाएंगे। आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 5 नवंबर से होगी।आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि 2 हजार 202 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 नवंबर से 4 दिसंबर 2024 की रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। मेहता ने बताया कि ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में आयोग की ओर से जल्द सूचित किया जाएगा।

आयोग की ओर से जारी प्राध्यापक एवं कोच ( स्कूल शिक्षा ) के विभिन्न 24 विषयों में प्रत्येक विषय में पदों की संख्या निम्न प्रकार है। हिंदी विषय में 350, अंग्रेजी में 325, संस्कृत विषय में 64, राजस्थानी में 7, पंजाबी में 11, उर्दू में 26 हिस्ट्री में 90, पॉलिटिकल साइंस में 225 पद हैं। इसी प्रकार ज्योग्राफी में 210, इकोनॉमिक्स में 35, सोशियोलॉजी में 16, होम साइंस में 16, केमिस्ट्री में 36, फिजिक्स में 147, गणित में 153, बायोलॉजी में 67, कॉमर्स में 340, ड्राइंग में 35, म्यूजिक में 6, फिजिकल एजुकेशन में 37, कोच ( खो खो ) में 1, कोच ( हॉकी ) में 1 और फुटबॉल कोच के 3 पद हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें