Hindi Newsराजस्थान न्यूज़RPSC Govt Job Last date to fill form for these recruitments is in November

RPSC: नवम्बर में इन भर्तियों की है फॉर्म भरने की लास्ट डेट, जानें डिटेल्स

  • माध्यमिक शिक्षा विभाग में 24 विषयों में प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) भर्ती की पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 नवम्बर से 4 दिसंबर की रात्रि 12 बजे तक भरे जाएंगे।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 08:59 AM
share Share

राजस्थान लोक सेवा आयोग के तत्वावधान में विभिन्न भर्ती के ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं। नवम्बर में कई भर्तियों के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि होगी। इन आवेदनों के जरिए आयोग करीब ढाई हजार पदों पर परीक्षाएं कराएगा।

बायोकेमिस्ट भर्ती

चिकित्सा शिक्षा ग्रुप-1 विभाग में बायोकेमिस्ट के 13 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म 6 नवम्बर को रात्रि 12 बजे तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

सहायक आचार्य भर्ती

चिकित्सा शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों के लिए फॉर्म भरे जा रहा हैं। इनमें सहायक आचार्य ब्रॉड स्पेशियलिटी और सुपर स्पेशियलिटी के विभिन्न पद शामिल हैं।ऑनलाइन फॉर्म 22 नवम्बर तक किए जा सकेंगे। इसमें ओरल एंड मेक्सिलोफेशियल सर्जरी में 1, न्यूक्लियर मेडिसन में 1, पीडियाट्रिक हेप्टोलॉजी में 1, ऑर्थो स्पाइन में 1,क्लिनिकल हेमेटॉलोजी में 2, एंडोक्रायनोलॉजी में 3, एचबीपी सर्जरी में 2, पीडियाट्रिक यूरोलॉजी में 2 और यूरो ऑनकॉलोजी में 2 पद शामिल हैं।

कृषि विभाग भर्ती

कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारी, सांख्यिकी अधिकारी, कृषि अनुसंधान अधिकारी, कृषि अनुसंधान अधिकारी बॉटनी, प्लांट पैथेलॉजी, एंटोमोलॉजी, केमिस्ट्री, हॉर्टीकल्चर, एग्रोनाॅमी, सहायक कृषि अनुसंधान अधिकारी एग्रोनॉमी, बॉटनी, पैथेलॉजी, एंटोमॉलोजी और एग्रीकल्चर केमिस्ट्री के 1014 पदों के लिए फॉर्म भरने जारी हैं। ऑनलाइन फॉर्म 19 नवम्बर तक भरे जा सकेंगे।

स्कूल प्राध्यापक भर्ती

माध्यमिक शिक्षा विभाग में 24 विषयों में प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) भर्ती की पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 नवम्बर से 4 दिसंबर की रात्रि 12 बजे तक भरे जाएंगे। हिंदी के 380, अंग्रेजी के 325, संस्कृत के 64, राजस्थानी के 7, पंजाबी के 11, उर्दू के 26, इतिहास के 90, राजनीति विज्ञान के 225, भूगोल के 210, अर्थशास्त्र के 35, समाज शास्त्र के 16, होमसाइंस के 16, केमिस्ट्री के 36, फिजिक्स-147, गणित के 153, बायलॉजी के 67, कॉमर्स के 340, ड्राइंग के 35, म्यूजिक-06, शारीरिक शिक्षा के 37, कोच रेसलिंग के 1, कोच खोखो-1, कोच हॉकी के 1, कोच फुटबॉल के 3 पद होंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें