RPSC Exam: स्कूल लेक्चरर एग्जाम आज से शुरू, 1 घंटे पहले मिलेगी एंट्री
- राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक-विद्यालय (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए जयपुर में एक परीक्षा केन्द्र में बदलाव किया है। यह परीक्षा 8 विषयों के 52 पदों के लिए 17 नवम्बर से 21 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी।
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्राध्यापक-विद्यालय (संस्कृत शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2024 के लिए जयपुर में एक परीक्षा केन्द्र में बदलाव किया है। यह परीक्षा 8 विषयों के 52 पदों के लिए 17 नवम्बर से 21 नवम्बर तक आयोजित की जाएगी। आयोग की ओर से स्कूल लेक्चरर प्रतियोगी परीक्षा 2024 (संस्कृत शिक्षा विभाग) का आयोजन रविवार से होगा। कुल 52 पदों के लिए हो रही परीक्षा में 1 लाख 12 हजार 968 अभ्यर्थी पंजीकृत है। इस भर्ती में अभ्यर्थियों के बीच कड़ा मुकाबला है। परीक्षा 17 नवंबर से शुरू होगी। जबकि 21 नवंबर तक परीक्षा चलेगी। पहले दिन सामान्य ज्ञान का पेपर होगा।
दूसरी तरफ लेक्चरर (संस्कृत शिक्षा विभाग) की परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र बदला है। परीक्षा केन्द्र बदलने से 336 परीक्षार्थी प्रभावित हो रहे हैं।
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर की ओर से 17 नवंबर से 19 नवंबर तक स्कूल लेक्चरर प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन किया जाएगा।
जिसके तहत सामान्य ज्ञान एवं ऐच्छिक विषय हिन्दी की परीक्षा (परीक्षा दिनांक 17.11.2024 एवं 18.11.2024) के आयोजन के लिए जयपुर जिला मुख्यालय के एक परीक्षा केन्द्र को अपरिहार्य कारणों से परिवर्तित किया गया है।
इनका बदला परीक्षा केन्द्र
आयोग के निर्देशानुसार रोल नंबर संख्या 2209249 से लेकर 2209584 तक के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केन्द्र में बदलाव किया गया है। जिसके तहत ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल पब्लिक सैकेण्डरी स्कूल, रीको ओवर ब्रिज के पास, स्पर्श अस्पताल के सामने, सांगानेर के स्थान पर आर.सी. दूकीया इंटरनेशनल स्कूल, विंग-2, 24-30, सूरज नगर-1, मालपुरा गेट के पास, सांगानेर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इस परीक्षा केन्द्र का मोबाइल नंबर- 9571531067 है। इस नंबर पर संबंधित अभ्यर्थी संपर्क कर सकते हैं। इस परीक्षा केन्द्र से संबंधित परीक्षार्थियों को निर्धारित समय पर नवीन प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।