Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rohit Godara of Lawrence Bishnoi gang demands ransom of Rs 5 crore from Sriganganagar businessman

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी, व्यापारी के बेटे को धमकी भरा कॉल

  • पुलिस ने व्यापारी के परिवार को सुरक्षा मुहैया करा दी है। व्यापारी का कहना है कि फिरौती के लिए बेटे के फोन पर धमकी भरी कॉल आई थी। धमकी देने वाले ने अपना नाम लॉरेंस गैंग से संबंध रखने वाला रोहित गोदारा बताया था।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 7 Jan 2025 04:23 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फिरौती मांगी है। श्रीगंगागनर जिले में रहने वाले एक व्यापारी से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। थाने में शिकायत के बाद पुलिस एक्टिव मोड़ पर आ गई है। जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी के परिवार को सुरक्षा मुहैया करा दी है। व्यापारी का कहना है कि फिरौती के लिए बेटे के फोन पर धमकी भरी कॉल आई थी। धमकी देने वाले ने अपना नाम लॉरेंस गैंग से संबंध रखने वाला रोहित गोदारा बताया था।

उल्लेखनीय है कि लॉरेंस गैंग के नाम से फिरौती मांगने का यह पहला मामला नहीं है। पहले भी पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ के भांजे सुनील पहलवान से भी फोन करके फिरौती मांगी गई थी। उस वक्त भी पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई थी और सदर थाने में मामला दर्ज कराके 9 लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद एक महिला व्यापारी को फोन करके 50 लाख की फिरौती मांगी गई थी।

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, गोदारा ने इंटरनेशनल नंबर से वॉट्सऐप कॉल करके जान से मारने की धमकी दी है। जिस व्यापारी को फोन किया गया है, वो श्रीगंगानगर के सबसे बड़े व्यापारियों में से एक हैं। विजयनगर कस्बे में उनकी कॉटन की फैक्टरी है। रात करीब 10:30 जब उन्हें धमकी मिली तो फोन पर ही व्यापारी ने पुलिस को पूरी घटना बताई। इसके तुरंत बाद ही उनकी सुरक्षा में पुलिस को तैनात कर दिया गया है।

इस संबंध में जिला एसपी गौरव यादव ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया करवा दी गई है। इस वक्त 2 पुलिस कांस्टेबल उनकी सुरक्षा में तैनात हैं। हमने जांच शुरू कर दी है। जिस नंबर से कॉल आई थी, उसे ट्रेस किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें