पीएम मोदी का कार्यक्रम: बाबा बालकनाथ को गेट पर ही रोक दिया, नाराज होकर लौट गए ?
- राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को लेकर भजनलाल सरकार के कई नेता और मंत्री भी शामिल होने जयपुर आए थे। ऐसे में सुरक्षाकर्मियों ने नौक्षम चौधरी, बालकनाथ सहित कई नेताओं को गेट पर ही रोक दिया।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को लेकर भजनलाल सरकार के कई नेता और मंत्री भी शामिल होने जयपुर आए थे। ऐसे में सुरक्षाकर्मियों ने आधा दर्जन विधायकों को गेट पर ही रोक दिया और प्रवेश नहीं दिया। इनमें नौक्षम चौधरी, बालकनाथ सहित कई नेताओं के नाम भी शामिल हैं। बता दें कि प्रवेश ना मिलने से नाराज हुए बाबा बालकनाथ वापस लौट गए हैं।उल्लेखनीय है कि बाबा बालकनाथ अलवर से दो बार सांसद रहे है। वर्तमान में तिजारा से विधायक है। बाबा बालकनाथ का नाम सीएम बनने के लिए भी मीडिया में तेजी से उछला था, लेकिन बाजी भजनलाल शर्मा मार ले गए।
जेईसीसी में हो रहे इन्वेस्टमेंट समिट में शामिल होने आए कुछ विधायकों को लंबा इंतजार गेट पर ही करना पड़ा। हालांकि 11 बजने से कुछ ही देर पहले सभी को प्रवेश दे दिया गया लेकिन जब तक बाबा बालकनाथ मौके से रवाना हो गए थे। ऐसे में अब विधायकों के दरवाजे पर इंतजार करने के वीडियो भी सामने आ रहे है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इन वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नही करता है।
उल्लेखनीय है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजइजिंग राजस्थान के उद्घाटन के लिए जयपुर पहुंचे। सोमवार 9 दिसंबर को उन्होंने 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024' की शुरुआत की। इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने अपना संबोधन शुरु किया। यह समिट जेईसीसी में हो रहा है। यह 9 से 11 दिसंबर तक चलेगा। इसमें 32 देशों के उद्योगपति और भारत के बड़े कारोबारी शामिल हैं।
हालांकि, भजनलाल सरकार के 6 विधायकों को जेईसीसी में एंट्री नहीं मिली। इससे एक विधायक नाराज होकर वापस चले गए। भजनलाल सरकार के जिन 6 विधायकों को एंट्री नहीं मिली, उस पर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। कहा जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से उन्हें अंदर जाने से रोका गया। इस घटना से राजनैतिक हलचल भी देखने को मिल रही है।