Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Refrigerator compressor burst in Behror, Rajasthan

गर्मी ने बढ़ाया प्रेशर, फ्रिज का फटा कंप्रेसर; राजस्थान में तेज धमाके से दहले दुकानदार

  • दुकान के अंदर रखे फ्रिज में तेज धमाका होने से हड़कंप मच गया और व्यापारी दुकान से निकलकर बाहर आ गए। धमाके के चलते आस पास की दुकानों में रखा सामान भी नीचे गिर गया।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, बहरोडMon, 21 April 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
गर्मी ने बढ़ाया प्रेशर, फ्रिज का फटा कंप्रेसर; राजस्थान में तेज धमाके से दहले दुकानदार

राजस्थान के बहरोड कस्बे से फ्रिज के कम्प्रेशर में ब्लास्ट की खबर सामने आई है। फ्रिज में हुए तेज धमाके की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। दुकान के अंदर रखे फ्रिज में तेज धमाका होने से हड़कंप मच गया और व्यापारी दुकान से निकलकर बाहर आ गए। धमाके के चलते आस पास की दुकानों में रखा सामान भी नीचे गिर गया। गनीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

फ्रिज का काम करने वाले रामपाल पिछले कई सालों से इस पेशे में हैं। दुकानदार ने बताया कि लंबे समय के अपने अनुभव में उन्होंने इस तरह की घटना पहले कभी नहीं देखी। उन्होंने बताया कि आज ही सिलेंडर मंगाए थे। कम्पेसर में गैस ठंडी होती है, लेकिन गर्मी के कारण प्रेसर बढ़ गया और ये हादसा हो गया।

ये भी पढ़ें:कमलेश प्रजापत एनकाउंटर में पूर्व मंत्री हरीश चौधरी की बढ़ीं मुश्किलें
ये भी पढ़ें:कांग्रेस विधायक और DSP के बीच तू-तू मैं-मैं के बाद क्यों आई हाथापाई की नौबत?

कम्प्रेसर के फटने के बाद पास की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में धमाके का वीडियो कैद हो गया। ब्लास्ट के बाद दुकान के अंदर और बाहर रखा सामान दूर दूर तक गिरता नजर आया साथ ही मिट्टी का गुब्बार भी फैलता नजर आया।

दुकानदार ने बताया कि ब्लास्ट के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है। ना ही किसी भी तरह के कोई गंभीर नुकसान की बात सामने आई है। ब्लास्ट के चलते करीब एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घटना के बाद आस पास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। तेज धमाके के दौरान आसपास की कई दुकानें बंद थीं और कोई वर्कर काम नहीं कर रहा था। इस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें