Hindi Newsराजस्थान न्यूज़REET Exam Update News REET will be held on 27th February, application form can be filled from 16th December.

REET: 27 फरवरी को होगी रीट,16 दिसंबर से भर सकेंगे आवेदन फॉर्म

  • राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 अगले साल 27 फरवरी को होगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को परीक्षा की डेट का ऐलान किया। REET के लिए 16 दिसंबर से आवेदन फॉर्म भरना शुरू होंगे। लास्ट डेट 15 जनवरी है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 07:56 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET)-2024 अगले साल 27 फरवरी को होगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को परीक्षा की डेट का ऐलान किया। REET के लिए 16 दिसंबर से आवेदन फॉर्म भरना शुरू होंगे। लास्ट डेट 15 जनवरी है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसको लेकर आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही REET परीक्षा तिथि भी जारी की गई है। 27 फरवरी 2025 को REET पात्रता परीक्षा होगीष बोर्ड की वेबसाइट पर REET 2024 का लिंक जारी होगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ही रीट परीक्षा आयोजित करेगा।

बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि रीट परीक्षा की आयोजन के लिए सरकार से अनुमति मिल गई है। सरकार के निर्देश पर पहले से ही रीट परीक्षा की आयोजन की तैयारी बोर्ड ने कर रखी है। सभी जिलों में जिला परीक्षा संचालन समिति का गठन किया जाएगा. इन जिलेवार समितियां के अध्यक्ष कलेक्टर होंगे. कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी, 2025 को किया जाना प्रस्तावित है। शर्मा ने बताया कि यदि परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होगी तो परीक्षा को दो दिन करवाने पर भी विचार किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि रीट परीक्षा के लिए वर्ष 2022 में अपात्र रहे अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इनके अलावा नए अभ्यर्थी भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि बीएसटीसी और B.Ed कर रहे विद्यार्थी भी परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। बोर्ड का अनुमान है कि इस बार रीट परीक्षा 2024 के प्रथम और द्वितीय लेवल में 10 से 12 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे, लेकिन बीएसटीसी और B.Ed कर रहे विद्यार्थियों को भी परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिलने के बाद परीक्षा के लिए आवेदकों की संख्या बढ़कर 15 लाख तक पंहुच सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि 16 दिसंबर से 15 जनवरी 2025 तक अभ्यर्थी रीट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

150 अंकों का होगा पेपर

शर्मा ने बताया कि रीट परीक्षा के प्रथम और द्वितीय लेवल में दो लैंग्वेज और बाल विकास, शिक्षण विधियों के अलावा गणित, विज्ञान सामाजिक अध्ययन शामिल है। उन्होंने बताया कि पाठ्यक्रम में बदलाव और अनुमोदन के लिए राज्य सरकार को लिखा गया है। परीक्षा के लिए परीक्षार्थी को ढाई घंटे का समय मिलेगा, ओएमआर शीट में पांचवा विकल्प भरने के लिए अतिरिक्त से 10 मिनट मिलेंगे।

उन्होंने बताया कि रीट परीक्षा में आरपीएससी की भर्ती परीक्षाओं की तरह ही ओएमआर शीट में पांचवा विकल्प रखा गया है। यदि चार विकल्प में से परीक्षार्थी किसी से भी संतुष्ट नहीं है तो परीक्षार्थी को पांचवा विकल्प भरना अनिवार्य होगा। बोर्ड ने रीट परीक्षा के बाद ओएमआर शीट जांच में किसी तरह की धांधली ना हो, इसलिए ओएमआर शीट में पांचवे विकल्प की व्यवस्था की है। शर्मा ने बताया कि पांचवा विकल्प भरना अनिवार्य होगा। यदि परीक्षार्थी पांचवा विकल्प नहीं भरता है, तो उसे अपात्र घोषित कर दिया जाएगा।

15 लाख अभ्यर्थी कर सकते है आवेदन

बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बातचीत में बताया कि बोर्ड का अनुमान है कि इस बार रीट परीक्षा के लिए 15 लाख अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे। वर्ष 2022 से पहले रीट के प्रमाण पत्र की वैधता 3 वर्ष तक थी, लेकिन 2022 के बाद रीट के प्रमाण पत्र की वैधता आजीवन है। यही वजह है कि नए अभ्यर्थियों के अलावा 2022 में अपात्र रहे अभ्यर्थी ही परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे। रीट परीक्षा में प्राप्तांक का भर्ती परीक्षा के परिणाम के मेरिट में कोई असर नहीं पड़ेगा. यह केवल पात्रता परीक्षा है।

परीक्षा कक्षों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे: उन्होंने बताया कि जिला परीक्षा संचालन समितियां के गठन होने के बाद परीक्षा निर्धारण के समय ही संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र भी निर्धारित हो जाएंगे. अति संवेदनशील और संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. जिसका कंट्रोल रूम जिला स्तर पर और बोर्ड के रीट कार्यालय में भी होगा. परीक्षा केंद्रों पर फ्रिस्किंग होगी. शर्मा ने बताया कि पेपर के लिफाफे की सील खोलने और पेपर को बाहर निकलना एवं परीक्षा के बाद पेपर सील करने की व्यवस्था की वीडियोग्राफी भी होगी.

जो फोटो आवेदन पत्र में लगाए, वही प्रवेश पत्र में भी जरूरी

शर्मा ने बताया कि आवेदन के समय अभ्यर्थी जो फोटो आवेदन पत्र के साथ चस्पा कर रहा है। वहीं फोटो प्रवेश पत्र पर भी चस्पा करना होगा। यदि दोनों फोटो अलग-अलग हुए या फोटो में कोई फर्क दिखा, तो परीक्षार्थी के विरुद्ध कार्रवाई भी हो सकती है। शर्मा ने बताया कि प्रथम और द्वितीय लेवल की परीक्षा के लिए 550 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं यदि परीक्षार्थी दोनों लेवल के लिए आवेदन करता है, तो 750 रुपए शुल्क करना होगा। शर्मा ने बताया कि 27 फरवरी 2025 को रीट परीक्षा प्रस्तावित है। ऐसे बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा अब मार्च को होगी। वहीं जनवरी से प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू होंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें