Hindi Newsराजस्थान न्यूज़reet exam date 2024 rajasthan latest news You can apply for REET from December 1

REET: रीट के लिए 1 दिसंबर से कर सकेंगे आवेदन, जानिए क्या बोले शिक्षामंत्री

  • माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित कराई जाने वाली इस पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 1 दिसंबर 2024 से आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा को लेकर किसी तरह के परीक्षा शुल्क में वृद्धि नहीं की गई है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 05:53 AM
share Share

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सरकारी स्कूलों में पढ़ाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट के आवेदन की तिथि की घोषणा कर दी है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित कराई जाने वाली इस पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 1 दिसंबर 2024 से आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा को लेकर किसी तरह के परीक्षा शुल्क में वृद्धि नहीं की गई है।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा रीट का आयोजन अगले साल जनवरी में प्रस्तावित है। इसे लेकर शनिवार को शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को खुशखबरी देते हुए परीक्षा आवेदन की तिथि की घोषणा की। उन्होंने बताया कि ये परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित कराई जाएगी। इसके लिए आवेदन 1 दिसंबर से किए जा सकेंगे।

वहीं, शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पात्रता परीक्षा का सर्टिफिकेट 3 साल के लिए मान्य होगा, यानी कि पात्रता परीक्षा पास कर चुका अभ्यर्थी 3 साल तक शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन कर सकेगा। एक अनुमान के तहत करीब 13 से 15 लाख अभ्यर्थी इस पात्रता परीक्षा में शामिल होंगे। हालांकि, अब तक कुल रिक्त पदों का आंकड़ा सामने नहीं आया है। पात्रता परीक्षा को लेकर 25 नवंबर को नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। उल्लेखनीय है कि साल 2022 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार की ओर से रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन कराया गया था और अब 2 साल बाद प्रदेश के युवा बेरोजगारों का इंतजार खत्म हो रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें