Hindi Newsराजस्थान न्यूज़REET Exam 2025 This time the exam pattern will change

REET Exam 2025: इस बार बदलेगा परीक्षा का पैटर्न, जानिए क्या-क्या होगा बदलाव

  • शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने जानकारी दी कि उम्मीदवारों को इस बार OMR शीट में 5 विकल्प मिलेगे। जो पहले चार हुआ करते थे। यानी इस बार सवाल के लिए उत्तर का विकल्प चार की जगह पांच होगा।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 07:35 AM
share Share

REET Exam 2025: राजस्थान में जनवरी 2025 के दूसरे हफ्ते में रीट परीक्षा आयोजन किया जाएगा। इस बार रीट परीक्षा में बदलाव किए गए है।

शिक्षा विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने बताया कि रीट परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ग्रेड थर्ड टीचर्स भर्ती लेवल-1 और लेवल- 2 में आवेदन कर सकेंगे। जबकि उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा का पैटर्न बदला जाएगा जो राजस्थान लोक सेवा आयोग और कर्मचारी चयन बोर्ड के तर्ज पर होंगे।

OMR Sheet में बदलाव और निगेटिव मार्किंग

शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने जानकारी दी कि उम्मीदवारों को इस बार OMR शीट में 5 विकल्प मिलेगे। जो पहले चार हुआ करते थे। यानी इस बार सवाल के लिए उत्तर का विकल्प चार की जगह पांच होगा। इसके अलावा अब पांच विकल्प के साथ निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होगा। यानी गलत उत्तर देने वालों की निगेटिव मार्किंग होगी और नंबर कट जाएंगे। इसके अलावा एक और बदलाव होगा इसके तहत उम्मीदवार अयोग्य घोषित हो सकते हैं।

चुनना होगा पांच में से एक विकल्प

सभी सवालों में 10 फीसदी के जवाब के लिए OMR के पांच विकल्प में कोई विकल्प नहीं चुनते हैं तो निगेटिव मार्किंग होगी। वहीं 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों में से एक भी विकल्प नहीं चुनेगा तो उम्मीदवार तब अयोग्य घोषित किये जाएंगे। यानी 10 फीसदी अधिक सवालों के जवाब में कोई विकल्प नहीं चुनने पर उम्मीदवार अयोग्य घोषित हो जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें