REET 2025: नवंबर के दूसरे सप्ताह में जारी होगा REET का नोटिफिकेशन, जानें डिटेल्स
- राजस्थान में रीट जनवरी के तीसरे सप्ताह में होगा। नवंबर के दूसरे सप्ताह में इसके लिए नोटिफिकेशन जारी होगा। आवेदन करने के लिए एक महीने का वक्त मिलेगा।
राजस्थान में टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स (REET) जनवरी के तीसरे सप्ताह में होगा। नवंबर के दूसरे सप्ताह में इसके लिए नोटिफिकेशन जारी होगा। आवेदन करने के लिए एक महीने का वक्त मिलेगा।
जो अभ्यर्थी क्वालिफाई करेगा उससे ही शिक्षक बनने का अवसर मिलेगा। संभावना है कि परीक्षा 15 जनवरी से 30 जनवरी के बीच आयोजित की जाए. रीट परीक्षा के जरिए राज्य में डेढ़ लाख शिक्षकों की भर्ती होनी है। बता दें अभी तक बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन राजस्थान, अजमेर ने अब तक रीट 2025 का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है। बोर्ड द्वारा आने वाले हफ्तों में रीट 2025 परीक्षा के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी करने की उम्मीद है।
आरबीएसई ने पोस्ट में कहा, ''राजस्थान बोर्ड :- 1, लेवल 2 पात्रता परीक्षा होगी जनवरी में, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा आयोजित करवाएगा रीट परीक्षा, परीक्षा में अब स्टूडेंट को दिए जाएंगे पांच ऑप्शन,नही तो माइनस मार्किंग होगा प्रावधान l बता दें कि रीट परीक्षा का आयोजन राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के चयन के लिए आयोजित किया जाता है।