Hindi Newsराजस्थान न्यूज़REET 2024 Once the form is filled, candidates will not be able to make amendments in their status

REET 2024 : एक बार फार्म भरने के बाद संशोधन नहीं कर सकेंगे अभ्यर्थी, जानें वजह

  • बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि पूरी तरह सोच समझकर और जांच कर ही ऑनलाइन आवेदन करें। एक बार ऑनलाइन आवेदन लॉक करने के बाद उसमें अभ्यर्थियों के स्तर पर संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 08:13 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित की जा रही राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के तहत अभ्यर्थी एक बार फार्म भरने के बाद अपने स्तर पर संशोधन नहीं कर सकेंगे। बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे पूरी तरह जांच परख कर ही ऑनलाइन आवेदन सबमिट करें। रीट को लेकर मंगलवार शाम तक 5957 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें लेवल प्रथम के 1 हजार 722 और लेवल द्वितीय के 4 हजार 235 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इनमें 125 अभ्यर्थी ऎसे है, जिन्होंने दोनों लेवल में परीक्षा के लिए आवेदन किया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 तक है।

बोर्ड के सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक कर परीक्षा शुल्क जमा करवा कर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा शुल्क जमा कराने के बाद ही आवेदन की आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। रीट परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियां माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। लेवल प्रथम और द्वितीय के लिए 550 रुपए परीक्षा शुल्क रखा गया है। कोई भी अभ्यर्थी दोनों लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे 750 रुपए शुल्क देना होगा।

बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि पूरी तरह सोच समझकर और जांच कर ही ऑनलाइन आवेदन करें। एक बार ऑनलाइन आवेदन लॉक करने के बाद उसमें अभ्यर्थियों के स्तर पर संशोधन किया जाना संभव नहीं होगा। अभ्यर्थी यह तय कर लें कि उन्होंने जो भी जानकारियां फीड की है वे पूरी तरह सही, सुस्पष्ट और रिकॉर्ड के अनुरूप है। अभ्यर्थी के फीड करते ही सारा डाटा बोर्ड के सर्वर पर सेव हो जाएगा। उसमें अभ्यर्थी के स्तर पर बदलाव नहीं किया जा सकेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें