Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Weather Update Cold will increase in Rajasthan due to western disturbance

ठिठुरा राजस्थान, अलवर, भरतपुर समेत इन जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले

  • मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन कई जिलों में बारिश का दौर रहेगा। 23 दिसंबर- अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सीकर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, चूरू और हनुमानगढ़ में बारिश होने की संभावना है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Dec 2024 10:44 AM
share Share
Follow Us on

जयपुर। राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है। राजधानी जयपुर समेत कड़ाके की ठंड जारी है। वहीं, मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आगामी दिनों में एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन कई जिलों में बारिश का दौर रहेगा। 23 दिसंबर- अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सीकर, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, चूरू और हनुमानगढ़ में बारिश होने की संभावना है।

24 दिसंबर- बारां और बांसवाड़ा में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 25 दिसंबर- झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, पाली, राजसमंद, जालौर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया है।बादल छाए रहने और मावठ गिरने के आसार हैं। इस दौरान कहीं-कहीं ओले गिरने की भी आशंका है। इससे सर्दी का असर और तेज होगा।

बता दें राजस्थान में शनिवार को शीतलहर और कोहरे से कई शहरों का तापमान गिर गया। बीते 24 घंटे में सबसे कम तापमान फतेहपुर का तापमान 4.3 डिग्री दर्ज किया है। इसके अलावा कई जिलों में धुंध पड़नी भी शुरु हो गई है।फतेहपुर के माउंटआबू का तापमान 4.4, सीकर का तापमान 5, पिलानी का 5.4, श्रीगंगानगर का 6.1, चूरू का 6.7, हनुमानगढ़ का 4.4, करौली का 6.2, अजमेर का 9.6, अलवर का 8, जयपुर का 9.4 डिग्री सेल्यियस पारा दर्ज किया गया।

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 23-24 दिसंबर को राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने व आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा एक और पश्चिमी विक्षोभ 26-27 दिसंबर के दौरान राज्य के कुछ भागों में सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें