राजस्थान में 15 जनवरी तक हो सकेंगे तबादले, सरकार ने तारीख बढ़ाई
- राजस्थान में अब 15 जनवरी तक तबादले हो सकेंगे। सरकार ने तबादलों के बैन से हटाई अवधि को 5 दिन के लिए और बढ़ा दिया है। सीएम की मंजूरी के बाद तबादलों से छूट की अवधि को बढ़ाया गया है।
राजस्थान में अब 15 जनवरी तक तबादले हो सकेंगे। सरकार ने तबादलों के बैन से हटाई अवधि को 5 दिन के लिए और बढ़ा दिया है। सीएम की मंजूरी के बाद तबादलों से छूट की अवधि को बढ़ाया गया है। सरकार ने 30 दिसंबर को ही 10 जनवरी तक के लिए तबादलों से बैन हटाया था।उल्लेखनीय है कि भजनलाल सरकार ने हाल ही विभिन्न विभागों में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर लगा प्रतिबंध हटा दिया था। जिसमें तबादलों की सूची जारी करने के लिए विभिन्न विभागों को 1 जनवरी से 10 जनवरी तक की डेडलाइन दी गई थी। वहीं 10 जनवरी को आखिरी दिन अब इस डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया गया है।
राजस्थान में अब 15 जनवरी तक तबादले की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है। अब 15 जनवरी तक सभी विभागों में ट्रांसफर-पोस्टिंग की सूची जारी हो सकेगी। हालांकि बता दें, शिक्षा विभाग से जुड़े विभागों में ट्रांसफर-पोस्टिंग पर प्रतिबंध जारी है। तबादले पर प्रतिबंध हटते ही कई विभागों में ट्रांसफर-पोस्टिंग की सूची जारी की गई है। हालांकि अब भी कई ऐसे विभाग हैं जहां अब तक सूची भी तैयार नहीं हुई है। इसके बाद अब तबादले की डेडलाइन को बढ़ा दिया गया है।
हाल ही में प्रदेश में बंपर तबादले हुए है। पुलिस विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में बड़ी संख्या में तबादलों की सूची जारी की गई है। राजस्थान पुलिस विभाग से 179 इंस्पेक्टरों के तबादलों की लिस्ट सामने आई। इसके बाद 238 ग्राम विकास अधिकारियों का तबादला किया गया। राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में कार्यरत 280 कनिष्ठ सहायकों का तबादला किया गया है। जबकि राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में कार्यरत 25 सहायक प्रशासनिक अधिकारियों का नाम शामिल किया गया है।