Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Staff Selection Board will catch dummy candidates with the help of AI

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड AI की मदद से डमी कैंडिडेट पकड़ेगा, किया ये बदलाव

  • बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने कुछ परीक्षा केंद्रों का दौरा करते हुए तकनीक के माध्यम से डमी कैंडिडेट्स को रोकने की व्यवस्था के बारे में अभ्यर्थियों को भी जानकारी दी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 01:35 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने डमी कैंडिडेट को रोकने के लिए डीटेल्ड फ्रिस्किंग, बायोमेट्रिक और सीसीटीवी लाइव कवरेज शुरू किया है। शुक्रवार को जूनियर इंस्ट्रक्टर (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट) भर्ती परीक्षा को और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से परीक्षा कक्ष का भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से मॉनिटरिंग की जा रही है। खुद बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने कुछ परीक्षा केंद्रों का दौरा करते हुए तकनीक के माध्यम से डमी कैंडिडेट्स को रोकने की व्यवस्था के बारे में अभ्यर्थियों को भी जानकारी दी।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से कनिष्ठ अनुदेशक कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 217 पदों पर शुक्रवार को भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। इनमें 181 गैर अनुसूचित क्षेत्र के और 36 अनुसूचित क्षेत्र के पद शामिल हैं। बोर्ड की ओर से पहली बार भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट को रोकने के लिए हाई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

बता दें कि कनिष्ठ अनुदेशक के विभिन्न पदों पर कुल 1821 भर्ती की जा रही है। शुक्रवार को हुई भर्ती परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर बेस मॉडल पर आयोजित की जा रहा है। इससे पहले जूनियर इंस्ट्रक्टर के विभिन्न पदों पर सीबीटी कम ओएमआर मोड पर भी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें