SI Paper Leak: RPSC चेयरमैन से पहले मिल गया था पेपर, चार्जशीट में हुए ये खुलासे
- चार्जशीट के मुताबिक रामू राम राईका ने अपनी बेटी शोभा राईका को इंटरव्यू में अच्छे नंबर दिलाने के लिए तत्कालीन चेयरमैन संजय क्षोत्रिय, सदस्य मंजू शर्मा, संगीता आर्य, जसवंत राठी से मुलाकात की।
राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आरपीएससी के चेयरमैन से पहले रामूराम राईका के बेटा-बेटी को पेपर मिल गया था। एसओजी ने अपनी चार्जशीट में अहम खुलासे किए है। चार्जशीट से यह साफ हो रहा है कि इस पूरे मामले में आयोग के तत्कालीन चेयरमैन संजय क्षोत्रिय, की भूमिक संदेह में है। राजस्थान लोक सेवा आयोग के चेयरमैन को पेपर मिलने से पहले परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को पेपर मिल गया था। SOG ने SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में 20 आरोपियों के खिलाफ 29 अक्टूबर को चार्जशीट पेश की थी। चार्जशीट में SOG ने बड़े खुलासे किए हैं।
SOG की चार्जशीट के मुताबिक रामू राम राईका को पेपर बाबूलाल कटारा ने उपलब्ध कराया था। बाबूलाल कटारा को मार्च महीने में तत्कालीन चेयरमैन भूपेंद्र सिंह ने SI भर्ती परीक्षा के लिखित परीक्षा के प्रश्न पत्र तैयार कराने की जिम्मेदारी दी थी। भूपेंद्र सिंह अक्टूबर 2020 से 1 दिसंबर 2021 तक आयोग के चेयरमैन थे। पहले यह परीक्षा एक दिन में आयोजित होनी थी, इसलिए बाबूलाल कटारा ने फर्स्ट पेपर और सेकेंड पेपर के दो दो सेट तैयार कर रख लिए थे।
अगस्त के दूसरे सप्ताह में उसने रामू राम राईका को सभी प्रश्न के सेट और उसकी आंसर की की फोटो लेने दी। रामू राम राईका ने फोटो लेने के बाद सभी प्रश्नों को रजिस्टर में लिखकर अपने बेटे बेटी को दे दी। बाबूलाल कटारा ने इसके बाद सीलबंद लिफाफे में यह प्रश्न पत्र और आंसर की तत्कालीन चेयरमैन को सौंपी।
इस तरह SOG की जांच में यह पता चला है कि देवेश और शोभा राईका को आयोग के चेयरमैन से पहले ही प्रश्न पत्र मिल गया था।
चार्जशीट के मुताबिक रामू राम राईका ने अपनी बेटी शोभा राईका को इंटरव्यू में अच्छे नंबर दिलाने के लिए तत्कालीन चेयरमैन संजय क्षोत्रिय, सदस्य मंजू शर्मा, संगीता आर्य, जसवंत राठी से मुलाकात की। क्योंकि चेयरमैन ही इंटरव्यू बोर्ड के सदस्य तय करते हैं, इसलिए उसने संजय क्षोत्रिय से मुलाकात की थी। बाद में शोभा राईका बाबूलाल कटारा के इंटरव्यू बोर्ड में आई। बाबूलाल कटारा ने उसे 34 नंबर दिए। कोई कंफ्यूजन न हो इसलिए रामू राम राईका ने बाबूलाल कटारा को शोभा की फोटो दिखाई थी और कहा था कि शोभा इसी कपड़े में इंटरव्यू देने आएगी।