Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan SI Paper Leak Will SI recruitment exam be cancelled

Rajasthan SI Paper Leak: क्या रद्द होगी एसआई भर्ती परीक्षा? जानें CM भजनलाल का रिएक्शन

मुख्यमंत्री ने कहा कि एसआई भर्ती को लेकर कमेटी गठित की गई है। अभी कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कोई निर्णय लिया जा सकेगा

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 12:00 PM
share Share

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि एसआई भर्ती को लेकर कमेटी गठित की गई है। अभी कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार है। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे कोई निर्णय लिया जा सकेगा। शनिवार को शहर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान कई अभ्यर्थियों ने ज्ञापन सौंप कर एसआई भर्ती को रद्द करने की मांग भी की है।

भरतपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को शहर के सर्किट हाउस में जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान शहर के कई युवाओं ने ज्ञापन सौंप कर एसआई भर्ती को रद्द करने की मांग की। सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 में फर्जीवाड़े के सवाल पर मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि इस पूरी भर्ती की जांच करने के लिए कमेटी गठित की गई है। अभी कमेटी की ओर से रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई है। कमेटी की रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे कोई निर्णय लिया जा सकेगा।

छुट्टी लेकर गए प्रशिक्षु थानेदार वापस लौटे

आरपीए से छुट्टी लेकर गए कई थानेदार छुट्टी पूरी होने से पहले ही लौट आए हैं। एक साथ छुट्टी लेने के साथ ही मामला चर्चा में आया था। ऐसे में अपने को पेपर लीक से अलग बताने वाले प्रशिक्षु थानेदार वापस लौट आए। आरपीए से बिना सूचना दिए बाहर जाने वाले थानेदारों पर निगरानी के लिए आरपीए प्रशासन औचक हाजिरी लेने लगा है।

दूसरी तरफ उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द करने के मुद्दे पर दोनों पक्ष सक्रिय हैं। सोशल मीडिया पर चल रहे अभियान के साथ ही युवाओं की भीड़ शनिवार को कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के आवास पर पहुंची। वहीं, आरपीए में ट्रेनिंग ले रहे थानेदारों के परिजन भी अब अपना पक्ष रखने आगे आए हैं। परिजन आज शहीद स्मारक पर धरना दे रहे है। उनका कहना है कि जो पेपर लीक में लिप्त नहीं हैं उन्हें सजा क्यों दी जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें