Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan School Holiday There will be holiday on January 13 in schools from classes 1 to 8 in Jaipur

जयपुर, दौसा और धौलपुर समेत इन जिलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया

  • राजस्थान की राजधानी जयपुर में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 13 जनवरी को अवकाश रहेगा। राजधानी जयपुर, दौसा, सीकर, बूंदी, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, ब्यावर, धौलपुर, झालावाड़ में शीतकालीन अवकाश 13 जनवरी तक बढ़ा दिया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on

, ,राजस्थान की राजधानी जयपुर में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 13 जनवरी को अवकाश रहेगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। राजधानी जयपुर, दौसा, सीकर, बूंदी, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, ब्यावर, धौलपुर, झालावाड़ में शीतकालीन अवकाश 13 जनवरी तक बढ़ा दिया है।बता दें राजस्थान में शीतलहर जारी है। ऐसे में शिक्षा विभाग ने शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मंजू शर्मा ने ये आदेश जारी किए है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सरकार नेअजमेर, नागौर और दौसा जिले में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया है। अजमेर में शीतलहर के चलते जिला कलक्टर लोक बंधु ने 8 जनवरी को जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं का अवकाश घोषित किया है।

इससे पहले, जयपुर कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी आदेश जारी कर 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति और 21 मार्च यानी शीतला अष्टमी के दिन जयपुर के चाकसू में लगने वाले मेले के लिए पहले ही सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर चुके हैं। इस दिन सरकारी स्कूलों एवं कार्यालयों में अवकाश रहेगा

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के आधार पर जिले में शीतलहर शुरू होने एवं इसके असर से तापमान में गिरावट के मद्देनजर जिला कलक्टर ने जिले में संचालित सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं का एक दिन का अवकाश घोषित किया है। अवकाश छात्र-छात्राओं पर लागू रहेगा। स्टाफ यथावत कार्य करता रहेगा।

10 बजे से कक्षा 9 से 12 वीं तक का समय

आदेश के अनुसार कक्षा 9 से 12 वीं तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों की कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित रहेगी। जिले के समस्त संस्था प्रधानों को आदेश की पालना सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। यदि कोई संस्था प्रधान निर्धारित समय के दौरान कक्षा संचालन करता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

जयपुर के स्कूलों में छुट्टी के आदेश
अगला लेखऐप पर पढ़ें