Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Roadways starts new roadways buses, easy journey to Ajmer, Banswara Ahmedabad

राजस्थान रोडवेज ने शुरू की नई बसें, अजमेर, बांसवाड़ा-अहमदाबाद का सफर आसान

  • बांसवाड़ा-अजमेर रूट पर चलने वाली बस प्रतापगढ़ से सुबह 8 बजे रवाना होगी और बांसवाड़ा होते हुए रात 8.30 बजे अजमेर पहुंचेगी। अहमदाबाद के लिए प्रतापगढ़ से एक नई बस सेवा शुरू की गई है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 9 Jan 2025 08:08 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान रोडवेज ने नई बसें शुरू की है। इन सेवाओं के जरिए अब जिलेवासी अजमेर, बांसवाड़ा और अहमदाबाद जैसे प्रमुख स्थानों तक आसानी से सफर कर सकेंगे। यह कदम लंबे समय से यात्रियों द्वारा की जा रही मांग को पूरा करने के उद्देश्य से उठाया गया है।प्रतापगढ़ से अजमेर के लिए एक नई बस सेवा शुरू की गई है। जो सुबह 5 बजे प्रतापगढ़ से रवाना होगी और दोपहर 12.30 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी में यह बस दोपहर 2.40 बजे अजमेर से चलेगी और रात 10.30 बजे प्रतापगढ़ वापस लौटेगी। बांसवाड़ा-अजमेर रूट पर चलने वाली बस प्रतापगढ़ से सुबह 8 बजे रवाना होगी और बांसवाड़ा होते हुए रात 8.30 बजे अजमेर पहुंचेगी।

यह बस रातभर अजमेर में रुकने के बाद अगली सुबह प्रतापगढ़ के लिए रवाना होगी और शाम 7 बजे अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। अहमदाबाद के लिए प्रतापगढ़ से एक नई बस सेवा शुरू की गई है। यह बस प्रतापगढ़ से शाम 8 बजे रवाना होगी और अगली सुबह 4 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वापसी में यह बस अहमदाबाद से सुबह 10 बजे चलेगी और शाम 7 बजे प्रतापगढ़ लौटेगी। रोडवेड ने लंबी दूरी के रूटों को भी विस्तारित किया है।

प्रतापगढ़-भीलवाड़ा बस सेवा को शाहपुरा तक और प्रतापगढ़-उदयपुर सेवा को दलोट तक बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही, मंदसौर-अहमदाबाद सेवा को धरियावद होते हुए चलाने का निर्णय लिया गया है। प्रतापगढ़ से पाली चलने वाली बस को अब जोधपुर तक विस्तार दिया गया है। यह बदलाव राजस्थान परिवहन निगम द्वारा 2023 में अनुबंधित बसों के कारण सीमित हुई सेवाओं के सुधार के रूप में देखा जा रहा है।

पहले सात अनुबंधित बसों की वजह से यह सेवाएं केवल 6 हजार किलोमीटर तक सीमित थीं। लेकिन अब इन्हें बढ़ाकर 11 हजार किलोमीटर कर दिया गया है। यात्रियों को इन नई सेवाओं के शुरू होने से यात्रियों में उत्साह है। प्रतापगढ़ से अहमदाबाद, अजमेर और अन्य स्थानों तक बिना किसी रुकावट के सफर करने की सुविधा यात्रियों के लिए राहतभरी साबित हो रही है। सुधारों से न केवल समय की बचत होगी, बल्कि लंबी दूरी की यात्रा भी आरामदायक होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें