Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Roadways New roadways bus between Udaipur and Jaipur from December 1

उदयपुर से जयपुर के लिए 1 दिसंबर से नई बस, ट्रेन से भी कम किराया; जानें डिटेल्स

  • यह बस उदयपुर डिपो से दोपहर 1:30 बजे रवाना होकर रात 8:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। सफर में करीब 8 घंटे का समय लगेगा। बस छोटे स्टेशनों पर नहीं रुकते हुए अधिकतर शहरों के बायपास से निकलेगी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 30 Nov 2024 11:20 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान पथ परिवहन निगम की ओर से 1 दिसंबर जयपुर-उदयपुर के बीच नई बस शुरू की जा रही है। यह उदयपुर डिपो से दोपहर 1:30 बजे रवाना होकर रात 8:30 बजे जयपुर पहुंचेगी। सफर में करीब 8 घंटे का समय लगेगा। बस छोटे स्टेशनों पर नहीं रुकते हुए अधिकतर शहरों के बायपास से निकलेगी। जिससे यात्रियों का समय बचेगा। एक दिसंबर को उदयपुर-आगार की ओर से 3 बाय 2 सीटर की एक बस दोपहर करीब 1.30 बजे उदयपुर से रवाना होगी। कई स्थानों पर मुख्य बस स्टैंड दो से पांच किलोमीटर तक अंदर हैं। जब बस शहर के बाहर से ही सवारी उतारेगी और बिठाएगी तो इतने किमी का अंतर कम हो जाएगा। ऐसे में टिकट की लागत में भी कमी आएगी।

बता दें उदयपुर से जयपुर दोपहर में केवल एक ट्रेन सप्ताह में तीन दिन जाती है। योग नगरी ऋषिकेश ट्रेन सोमवार, गुरुवार और शनिवार को दोपहर 1.45 बजे रवाना होकर रात 9.40 बजे करीब 7 घंटा 55 मिनट में जयपुर पहुंचाती है।

बस को दोपहर 1.30 बजे शुरू किया जा रहा है। जो रात को 8.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह ऐसा समय है, जिसमें जयपुर जाने के लिए काफी कम संसाधन उपलब्ध है। यह बस उन लोगों के लिए लाभप्रद सिद्ध होगी जो जयपुर में पढ़ाई कर रहे हैं या नौकरी कर रहे हैं। ये लोग रात 8.30 बजे वहां जाकर अपने निवास तक आराम से पहुंच सकते हैं।

नई शुरू की जाने वाली बस उदयपुर से चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद हाइवे, किशनगढ़ बायपास होकर जाएगी। मार्ग में बस कुछ ही स्टेशनों पर अंदर जाएगी। ऐसे में शहरों की तंग सड़कों और जाम की समस्या नहीं होगी और समय बचेगा। वहीं बायपास पर भी सवारी उतारने और चढ़ाने तक ही खड़ी रहेगी। यह समय भी बचेगा। उदयपुर से जयपुर के लिए नई बस शुरू की जा रही है। इसमें यात्रा के दौरान कम से कम समय में गतंव्य तक पहुंचने का लक्ष्य रखा जाएगा। इससे यात्रियों की कम लागत में समय पर यात्रा पूरी हो सकेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें