Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Roadways Drivers will have to drive 400 kilometers of roadways buses every day

Rajasthan Roadwas: बस ड्राइवर को टारगेट, हर दिन 400 KM चलानी होगी; ये है वजह

ऐसा नहीं होने पर चालक ऐक्शन पर हो सकता है। विभागीय सूत्रों के अनुसार रोडवेज चालक को 33 रुपए प्रति किलोमीटर का एवरेज निकाला होगा। इन नए बदलावों से रोडवेज चालकों की मुसीबत बढ़ गई है। अब उन्हें अधिक समय स्टेरिंग संभालनी होगी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 10:23 AM
share Share

राजस्थान रोडवेज को घाटे से उबारने के लिए सरकार ने नई पहल शुरू की है। अब ड्राइवरों को हर दिन कम से कम 400 किलोमीटर रोजाना बस चलानी होगी। ऐसा नहीं होने पर चालक पर ऐक्शन हो सकता है। विभागीय सूत्रों के अनुसार रोडवेज चालक को 33 रुपए प्रति किलोमीटर का एवरेज निकाला होगा। इन नए बदलावों से रोडवेज चालकों की मुसीबत बढ़ गई है। अब उन्हें अधिक समय स्टेरिंग संभालनी होगी।

उल्लेखनीय है कि रोडवेज से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में रोडवेज की बसें निर्धारित रूटों पर 300 से 350 किलोमीटर तक ही चलती थी। कभी इससे भी कम चल पाती थी। लेकिन अब मुख्यालय ने आदेश जारी कर हर बस को कम से कम 400 किमी प्रतिदिन चलाने के निर्देश दिए।

रोडवेज प्रशासन ने निगम को घाटे से उबारने के लिए चालक-परिचालकों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। चालकों को 400 किमी बस चलानी होगी तो बस में बिना टिकट के 2 यात्री मिलने पर परिचालक पर गाज गिरेगी।

टिकट नहीं मिलने पर परिचालक को निलंबित कर दिया जाएगा। इसी तरह बस सारथी योजना में कार्यरत परिचालक को ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा। साथ ही जमा अमानत राशि को जब्त कर लिया जाएगा।रोडवेज प्रंबधन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस पहल से आय में बढ़ोतरी होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें