Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Roadways All bus conductor below 55 years of age will operate on routes in Rajasthan

Rajasthan Roadways: बस कंडक्टरों के ऑफिस में बैठने पर सख्ती, निकाला ये आदेश

राजस्थान में 55 वर्ष से कम उम्र के सभी परिचालक रूट पर चलेंगे। परिचालकों के ऑफिस में बैठने पर सख्ती होगी। एमडी पुरुषोत्तम शर्मा के निर्देश पर आदेश निकाला गया है।जयपुर डिपो में ऐसे 22 परिचालकों को रूट पर लगाया गया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 08:43 AM
share Share

राजस्थान में 55 वर्ष से कम उम्र के सभी परिचालक रूट पर चलेंगे। परिचालकों के ऑफिस में बैठने पर सख्ती होगी। एमडी पुरुषोत्तम शर्मा के निर्देश पर आदेश निकाला गया है। हाल ही में जयपुर डिपो में ऐसे 22 परिचालकों को रूट पर लगाया गया है। मुख्य प्रबंधक प्रतीक शर्मा ने आदेश जारी किए है।

दूसरी तरफ जरुरत के मुताबिक चालक नहीं होने डिपो से प्रस्तावित नए शेड्यूलों पर बस संचालन नहीं हो पा रहा है। स्थिति यह है कि चालकों के अभाव में कई बसें तो नियमित रूप से डिपो से बाहर निकल सड़क पर सफर नहीं कर पा रही हैं।

रोडवेज डिपो सूत्रों के अनुसार बसों की पर्याप्तता होने से रोडवेज प्रबंधन से बेड़े के अनुरूप नए मार्गों के शेड्यूल प्रस्तावित किए हैं, लेकिन डिपो में पर्याप्त चालक नहीं है।

ऐसे रोडवेज डिपो का बस बेड़ा बड़ा होने के बाद भी बसों का संचालन पूर्व की भांति हो रहा है। सूत्रों के अनुसार रोडवेज डिपो में कार्यरत चालकों में से कई डिपो में परिवहन विभाग के बस परिचालन के मापदण्डों के अनुकूल नहीं हैं। ऐसे में स्वास्थ्य कारणों से अनफिट घोषित चालकों से कार्यालय व कार्यशाला में दूसरा कार्य लिया जाता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें