Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Revenue Board transferred 341 Tehsildars and Naib Tehsildar

भजनलाल सरकार ने 341 तहसीलदार और नायब तहसीलदार के तबादले, देखें पूरी लिस्ट

राजस्थान में भजनलाल सरकार की तबादला एक्सप्रेस जारी है। आईएएस और आरएएस के बाद सरकार ने तहसीलदार के तबादले किए है। रेवेन्यू बोर्ड की ओर से जारी आदेश के अनुसार 341 तहसीलदार और नायब तहसीलदार के तबादले किए गए है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 Oct 2024 10:22 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में भजनलाल सरकार की तबादला एक्सप्रेस जारी है। आईएएस और आरएएस के बाद सरकार ने तहसीलदार के तबादले किए है। रेवेन्यू बोर्ड की ओर से जारी आदेश के अनुसार 341 तहसीलदार और नायब तहसीलदार के तबादले किए गए है। अधिकांश तबादले जनप्रतिनिधियों के डिजायर के आधार पर ही गए गए। बता दें सीएम भजनलाल शर्मा ने संकेत दिए है कि जो अधिकारी ढंग से काम नहीं करेगा, उसका तबादला कर दिया जाएगा। अच्छे अधिकारियों को प्रोत्साहन किया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें