Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan PTI Recruitment RSMSSB took action against fraudsters

PTI भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वालों पर RSMSSB का ऐक्शन, 54 अभ्यर्थी अपात्र

बोर्ड ने पीटीआई भर्ती में फर्जी दस्तावेज लगाने वाले 400 अभ्यर्थियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इनमें से 54 अभ्यर्थियों को अपात्र कर दिया है। ये अभ्यर्थी नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे। इसके अलावा बोर्ड ने 248 अभ्यर्थियों की सूची शिक्षा विभाग को भेजी है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 12:18 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पीटीआई भर्ती में फर्जी दस्तावेज लगाने वाले 400 अभ्यर्थियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। इनमें से 54 अभ्यर्थियों को अपात्र कर दिया है। ये अभ्यर्थी नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे। इसके अलावा बोर्ड ने 248 अभ्यर्थियों की सूची शिक्षा विभाग को भेजी है। इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी गई है। विभाग इन्हें पद से मुक्त करने की कार्रवाई करेगा।

दूसरी तरफ 100 अन्य अभ्यर्थियों की जांच जारी है। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि एसओजी को भी इनकी सूची भेजी जा रही है। बोर्ड ने वैसे पूरी भर्ती में से करीब 1200 अभ्यर्थियों को जांच के दायरे में लिया है। इन अभ्यर्थियों की जांच बोर्ड और एसओजी अलग-अलग कर रही है। 1200 में से 400 अभ्यर्थियों का फर्जीवाड़ा बोर्ड ने पकड़़ा था।

इन अभ्यर्थियों को जबाव पेश करने के लिए सात दिन का समय दिया था। लेकिन जिन अभ्यर्थियों की ओर से ही जबाव दिया गया, उनके जबाव बोर्ड को संतोषप्रद नहीं लगे। बोर्ड ने 1200 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच शुरू की। इनमें से करीब 400 ऐसे अभ्यर्थियों को चिन्हित किया जिनके दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा सामने आया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें