Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Police SIpaper Leak Strings linked to Haryana Paper was sold for 20 to 40 lakhs

राजस्थान पुलिस SIपेपर लीक: हरियाणा से जुड़े तार; 20 से 40 लाख में बेचा था पेपर

पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि मोनिका जाट ने 40 लाख रुपए में और रेणू चौहान, सुरजीत यादव व नीरज यादव ने 20-20 लाख रुपए पेपर के बदले हरियाणा की गैंग को दिए थे।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 01:50 PM
share Share

राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती की लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले के तार अब हरियाणा की गैंग से जुड़ रहे हैं। एसओजी ने जिन चार ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ में सामने आया है कि उन्होंने हरियाणा की गैंग से एसआई भर्ती का पेपर खरीदा था। इनमें से एक अभ्यर्थी ने 40 लाख रुपए में और बाकी तीन अभ्यर्थियों ने 20-20 लाख रुपए में पेपर खरीदा और परीक्षा में चयनित होकर एसआई बन गए। इनमें एक महिला कांस्टेबल भी शामिल है। अब एसओजी इन चारों ट्रेनी एसआई को सात दिन की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। इनसे पूछताछ में एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

एसओजी के एडीजी वीके सिंह के अनुसार, एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में कोकिला (अलवर) निवासी रेणू चौहान, चिड़ावा (झुंझुनूं) निवासी मोनिका जाट, श्रीमाधोपुर (सीकर) निवासी सुरजीत यादव और तिजारा (अलवर) निवासी नीरज यादव को सात दिन की रिमांड पर लिया गया है। इनसे पूछताछ जारी है। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि इन चारों ने हरियाणा की गैंग से पेपर खरीदा और लीक पेपर पढ़कर परीक्षा पास की।

पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि मोनिका जाट ने 40 लाख रुपए में और रेणू चौहान, सुरजीत यादव व नीरज यादव ने 20-20 लाख रुपए पेपर के बदले हरियाणा की गैंग को दिए थे। अब हरियाणा गैंग से जुड़े बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी की एक टीम वहां भेजी जाएगी। एसओजी की पूछताछ में सामने आया है कि हरियाणा की गैंग ने बीकानेर से एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर खरीदा और राजस्थान के कई जिलों में पेपर बेच दिया। एसओजी की गिरफ्त में आई रेणू चौहान 2006 बैच की कांस्टेबल है। उसकी जयपुर कमिश्नरेट में पोस्टिंग थी। उसने 20 लाख रुपए में हरियाणा की गैंग से पेपर खरीदा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें