Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Police SI Recruitment Paper Leak Update News SOG presented charge sheet against 20 accused

राजस्थान पुलिस SI भर्ती पेपर लीक : SOG ने 20 आरोपियों के खिलाफ पेश की चार्जशीट

  • एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में आज 20 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई है। rpsc के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा व रामूराम भी शामिल है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 Oct 2024 08:25 PM
share Share

राजस्थान पुलिस में उपनिरीक्षक पद पर भर्ती के लिए 2021 में हुई लिखित परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसओजी ने मंगलवार को 20 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की। यह परीक्षा राजस्थान लोकसेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा आयोजित करवाई गई थी। इनमें आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका, बाबूलाल कटारा, भूपेंद्र सारण के भाई गोपाल सारण के साथ ही रामूराम राईका के बेटे देवेश और बेटी शोभा के नाम भी शामिल हैं। एसओजी की टीम आज मंगलवार को 8 बंडल में करीब 50 हजार पन्नों की चार्जशीट लेकर कोर्ट पहुंची।

एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि एसआई भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में आज 20 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई है। आरपीएससी के पूर्व सदस्य बाबूलाल कटारा और रामूराम राईका के साथ ही पेपर लीक माफिया भूपेंद्र सारण के भाई गोपाल सारण, रामूराम राईका के बेटे देवेश और शोभा सहित 20 आरोपियों के खिलाफ आज कोर्ट में चार्जशीट पेश की गई।

एसओजी ने इस साल अप्रैल में एसआई भर्ती में पेपर लीक का खुलासा किया था। इसके बाद एसओजी ने 50 से ज्यादा ट्रेनी एसआई को पेपर लीक, डमी अभ्यर्थी बिठाने और नकल कर परीक्षा पास करने के आरोप में गिरफ्तार किया। जबकि पेपर लीक गिरोह से जुड़े बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया। अब तक इस मामले में 80 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अभी कई और लोगों की गिरफ्तारी होने की संभावना है।

राजस्थान पुलिस में एसआई के 850 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए सितंबर 2021 में लिखित परीक्षा हुई थी। इसके बाद तमाम प्रक्रिया पूरी होकर चयनित एसआई राजस्थान पुलिस अकादमी सहित अन्य जगहों पर ट्रेनिंग ले रहे थे। इस बीच एसओजी ने इस साल अप्रैल में एसआई भर्ती में पेपर लीक का खुलासा किया और ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया। इसके बाद एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में लगातार गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है। अब तक 80 से ज्यादा आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। जिनमें करीब 50 ट्रेनी एसआई हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें