Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Police SI Paper Leak Update NewsNo decision taken on cancellation of SI recruitment

राजस्थान पुलिस SI पेपर लीक: भर्ती रद्द करने पर कोई फैसला नहीं हुआ, जानिए अपडेट

  • मंत्रीमंडलीय कमेटी के संयोजक और विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि कमेटी ने सभी पक्षों का बारीकी से अध्ययन करने के बाद अपने सुझाव के साथ रिपोर्ट सीएम भजनलाल शर्मा को सौंप दी है। अंतिम निर्णय सीएम को ही करना है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 08:10 PM
share Share

राजस्थान सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती को लेकर बनी मंत्रियों की कमेटी ने सीएम भजनलाल शर्मा को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। अब भर्ती रद्द करने अथवा नहीं करने पर फैसला सीएम के स्तर पर होगा। इस संबंध में गठित मंत्रीमंडलीय कमेटी के संयोजक और विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि कमेटी ने सभी पक्षों का बारीकी से अध्ययन करने के बाद अपने सुझाव के साथ रिपोर्ट सीएम भजनलाल शर्मा को सौंप दी है, अब अंतिम निर्णय सीएम को ही करना है। अब उनके विदेश दौरे से लौटने के बाद ही इस पर कोई निर्णय संभव है।

मंत्री पटेल ने कहा कि हमारा संकल्प था कि एसआई भर्ती परीक्षा में हुई धांधली की वास्तविक जांच हो। जिस तरह से पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान आरपीएससी के मेंबरों की इसमें भागीदारी रही है, उससे परीक्षा की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे थे, उसे देखते हुए ही मुख्यमंत्री ने एक मंत्रिमंडल कमेटी का गठन किया था। मंत्रिमंडल सब कमेटी ने अनेक पक्षों को सुना। सभी पक्षों का अध्ययन करने के बाद कमेटी के सभी सदस्यों ने रिपोर्ट तैयार की है। वह रिपोर्ट मुख्यमंत्री शर्मा को सौंप दी है।

पटेल ने कहा कि एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की खबरें मनगढ़ंत हैं। कमेटी के किसी सदस्य ने ऐसा नहीं कहा। इनमें कोई सच्चाई नहीं है। इस पर निर्णय मुख्यमंत्री करेंगे. फिलहाल वे विदेश में है। उनके आने के बाद ही इस पर निर्णय होगा। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल सब कमेटी ने शनिवार को ही अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली थी। कमेटी के सभी सदस्यों की एक राय करके अपने सुझाव के साथ रिपोर्ट मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दे चुके है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें