Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Police Si Paper Leak Update News SOG detained 5 trainee SI

राजस्थान पुलिस SI पेपर लीक: SOG के हत्थे चढ़े 5 ट्रेनी SI, कई छुट्टी लेकर गायब हुए

  • राजस्थान एससआई भर्ती परीक्षा- 2021 के पेपर लीक मामले में अब एसओजी ने बुधवार को राजस्थान पुलिस अकादमी से पांच और ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया है। इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 Oct 2024 05:18 PM
share Share

राजस्थान एससआई भर्ती परीक्षा- 2021 के पेपर लीक मामले में अब एसओजी ने बुधवार को राजस्थान पुलिस अकादमी से पांच और ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया है। इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। पेपर लीक मामले में इनकी संलिप्तता सामने आने पर एसओजी इन्हें गिरफ्तार करेगी। फिलहाल, एसओजी ने पेपर लीक माफिया भूपेंद्र सारण के भाई गोपाल सारण और तस्कर के बेटे-बेटी प्रियंका व दिनेश की गिरफ्तारी के बाद जांच का दायरा बढ़ा दिया है।

एसओजी के सूत्रों का कहना है कि करीब 300 ट्रेनी एसआई जांच के दायरे में हैं, जबकि 44 ट्रेनी एसआई को एसओजी अब तक गिरफ्तार कर चुकी है। एसओजी की जांच का शिकंजा कसने के साथ ही राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे कई ट्रेनी एसआई अचानक छुट्टी लेकर चले गए हैं, जिनके बारे में भी एसओजी के अधिकारी जानकारी जुटा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर ट्रेनी एसआई पारिवारिक कारण और बीमारी का हवाला देकर छुट्टी ली है, जिनका जिनका आंकड़ा 50 से ज्यादा बताया जा रहा है।

एसओजी ने पिछले दिनों पेपर लीक माफिया भूपेंद्र सारण के भाई गोपाल सारण को गिरफ्तार किया था। इसके बाद गोपाल सारण से पूछताछ के आधार पर एसओजी ने राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग ले रही प्रियंका और दिनेश को गिरफ्तार किया। इन तीनों से पूछताछ में एसआई भर्ती में चयनित थानेदारों के कई और राज एसओजी को पता चले हैं। जिनके आधार पर अब एसओजी अपनी जांच आगे बढ़ा रही है।

एसओजी की जांच में सामने आया है कि मादक पदार्थों का तस्कर भागीरथ और गोपाल सारण पहले से परिचित हैं। उसके बेटे दिनेश और बेटी प्रियंका ने गोपाल सारण से एसआई भर्ती परीक्षा का पेपर लिया था। गोपाल ने जयपुर में 200 फीट बाइपास के पास गाड़ी में उन्हें पेपर पढ़वाया था। जिसके आधार पर परीक्षा पास कर दोनों एसआई बन गए और आरपीए में ट्रेनिंग ले रहे थे। पहले गोपाल और बाद में प्रियंका व दिनेश से पूछताछ में कई अहम जानकारियां भी एसओजी को मिली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें