पेपर लीक में SOG का बड़ा एक्शन, नागौर समेत विभिन्न जगहों पर मारे छापे, 7 हिरासत में लिए
- राजस्थान पुलिस एसआई पेपर लीक मामले में एसओजी ने नागौर में छापे मारे है। खबर है कि एसओजी ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है। उल्लेखनीय इससे पहले भी जांच एजेंसी एसओजी ने छापे मारे थे। आरपीएस से कई ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया था।
राजस्थान पुलिस एसआई पेपर लीक मामले में एसओजी ने नागौर में छापे मारे है। खबर है कि एसओजी ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है। उल्लेखनीय इससे पहले भी जांच एजेंसी एसओजी ने छापे मारे थे। आरपीएस से कई ट्रेनी एसआई को हिरासत में लिया था। SOG ने शनिवार को बीकानेर जिले में भी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसओजी ने टीम ने यहां एक साथ 9 जगहों पर दबिश दी है। यह छापेमारी नया शहर, जेएनवीसी, कोतवाली, मुक्ता प्रसाद नगर, जसरासर, कालू, खाजूवाला, नोखा और नापासर इलाके में हुई है। इसी के चलते 7 लोगों को डिटेन किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
पेपर लीक को लेकर शनिवार तड़के 5 बजे नागौर जिले में छापेमारी की। इसमें कुचेरा इलाके के खजवाना गांव से 7 आरोपियों को डिटेन किया। इनमें अभ्यर्थी भी बताए जा रहे हैं। आरोपियों को लेकर एसओजी की टीम कुचेरा थाने पहुंची। यहां सारी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद टीम सभी को 3 गाड़ियों में लेकर जयपुर के लिए रवाना हो गई। पुलिस ने बताया कि एसओजी की टीम ने कार्रवाई करने से कुछ ही देर पहले कुचेरा थाना पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी थी। अभी भी थाना क्षेत्र में एसओजी के अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि EO भर्ती को लेकर यह कार्रवाई की गई है।बताया जा रहा है कि खजवाना गांव निवासी 8 लोग काफी समय से एसओजी के रडार पर थे।
SOG प्रदेश भर में करीब 20 ठिकानों पर दबिश दी गई। एसओजी की टीमें शनिवार सुबह से प्रदेश भर में अलग-अलग जगह पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दे रही है। करीब 50 से अधिक पुलिस के अधिकारी और जवान कार्रवाई में लगे हुए है। नागौर जिले के खजवाना में एसओजी ने छापे मार करवाई को अंजाम दिया है। छापेमार करवाई से प्रदेश भर में हड़कंप मचा हुआ है। कार्रवाई के दौरान एसओजी की ओर से कुछ लोगों को हिरासत में लेने की जानकारी भी सामने आई है।
पेपर लीक मामले में संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अंदेशा जताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए लोगों की एसआई पेपर लीक और ईओ भर्ती परीक्षा की धांधली में भूमिका संलिप्त हो सकती है। इसके अलावा बीकानेर के नोखा में एक डमी कैंडिडेट को हिरासत में लिया गया है। माना जा रहा है कि एसओजी जल्द पेपर लीक मामले को लेकर बड़ा खुलासा कर सकती है।
सब इंस्पेक्टर पेपर लीक मामले में एसओजी की ओर से अब तक करीब 50 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राईका और बाबूलाल कटारा को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। 44 ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और पेपर लीक गैंग से जुड़े 30 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अभी भी कई ट्रेनी एसआई एसओजी की रडार पर हैं।