राजस्थान पुलिस SI भर्ती में आया बड़ा अपडेट, 16 आरोपियों को मिली जमानत
- हाईकोर्ट ने 16 आरोपियों को जमानत दे दी है, जिससे इस मामले में जांच एजेंसी SOG को बड़ा झटका लगा है। 17 आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें से 16 आरोपियों को कोर्ट ने जमानत दी है।
राजस्थान के चर्चित एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक केस में राजस्थान हाईकोर्ट ने 16 आरोपियों को जमानत दे दी है, जिससे इस मामले में जांच एजेंसी एसओजी को बड़ा झटका लगा है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को 17 आरोपियों की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें से 16 आरोपियों को कोर्ट ने जमानत दी है।
जस्टिस गणेशराम मीणा की एकलपीठ ने सुनवाई करते हुए विवेक भांबू, श्रवण कुमार विश्नोई, रेणु कुमारी, नरेश कुमार, अजय विश्नोई, नारंगी कुमारी, दिनेश कुमार, सुरेंद्र कुमार बगड़िया, दिनेश विश्नोई, मालाराम, सुभाष विश्नोई, प्रियंका कुमारी, राकेश, मंजू देवी, सुरजीत सिंह यादव और गोपीराम जांगू को जमानत देने का आदेश दिया है।
जमानत पाने वालों में पेपर लीक माफिया यूनिक भांबू का भाई विवेक भांभू भी शामिल है, जिसे इस केस में महत्वपूर्ण आरोपी माना गया था। हाईकोर्ट ने इसी सुनवाई में आरोपी सुरेश साहू की जमानत याचिका खारिज कर दी। सुरेश साहू को मामले में अन्य आरोपियों के साथ एसओजी ने गिरफ्तार किया था।