Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Police SI Paper Leak Decision on cancellation will be taken in cabinet meeting tomorrow

राजस्थान पुलिस SI भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर होगा बड़ा फैसला, कल कैबिनेट की बैठक

  • बता दें परीक्षा में नकल मामले की जांच कर रही एसआईटी और कैबिनेट सब कमेटी की रिपोर्ट के बाद गृह विभाग ने मुख्यमंत्री कार्यालय से इसको रद्द करने को लेकर अनुशंसा की है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 06:35 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कल 28 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। ऐसा माना जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। भर्ती परीक्षा रद्द करने की सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। बता दें परीक्षा में नकल मामले की जांच कर रही एसआईटी और कैबिनेट सब कमेटी की रिपोर्ट के बाद गृह विभाग ने मुख्यमंत्री कार्यालय से इसको रद्द करने को लेकर अनुशंसा की है।

इससे पहले गृह विभाग की संयुक्त सचिव कश्मी कौर ने मुख्यमंत्री कार्यालय के संयुक्त सचिव को पत्र लिखा है। गृह विभाग की ओर से लिखे गए इस पत्र में सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में SIT की अनुशंसा और इस मामले में गठित कैबिनेट सब कमेटी की रिपोर्ट का हवाला दिया गया है। दोबारा आयोजित भर्ती परीक्षा में पूर्व में शामिल अभ्यर्थियों को शामिल करने की भी अनुशंसा की गई है।

गृह विभाग की ओर से सीएमओ को लिखे गए पत्र में परीक्षा के आयोजन से लेकर जांच और कमेटियों की सिफारिश में आए परिणामों का हवाला देते हुए निर्णय लेने के लिए कहा गया है। 28 दिसंबर को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में परीक्षा रद्द करने को लेकर निर्णय लिया जा सकता है. बता दें कि शनिवार (28 दिसंबर) को दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होनी है। उसके आधे घंटे बाद यानी 2.30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर ने 3 फरवरी, 2021 को सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी की थी, जिसमें 859 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे। वहीं, राज्य सरकार ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक की जांच करने और आगे परीक्षाओं में पेपर लीक रोकने के लिए एडीजी विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में 16 दिसंबर, 2023 को एसआईटी का गठन किया था। एसओजी में दर्ज फिर 10/2024 की जांच के दौरान भर्ती परीक्षा में नकल करने के मामले सामने आए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें