Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Phone Tapping Case Update News Lokesh Sharma increased the troubles of Ashok Gehlot

फोन टैपिंग केस में बढ़ी अशोक गहलोत की मुश्किलें, लोकेश शर्मा दिल्ली पुलिस को देंगे पूरा ब्यौरा

  • गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने आज दिल्ली में पूछताछ से पहले कहा- मुझे ऑडियो क्लिप स्वंय तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने हाथ से पेन ड्राइव में दी थी। इस प्रकरण में जो लोग शामिल थे। मैं उनका ब्यौरा आज दिल्ली पुलिस को दूंगा।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 12:34 PM
share Share

राजस्थान में फोन टैपिंग के मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत की मुश्किलें बढ़ सकती है। गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने आज दिल्ली में पूछताछ से पहले कहा- मुझे आॅडियो क्लिप स्वंय तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने हाथ से पेन ड्राइव में दी थी। इस प्रकरण में जो लोग शामिल थे। मैं उनका ब्यौरा आज दिल्ली पुलिस को दूंगा।

गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा से दिल्ली में पूछताछ होगी। क्राइम बांच ने समन जारी कर लोकेश को बुधवार सुबह 11 बजे दफ्तर में पेश होने के लिए कहा था। शर्मा समय से दिल्ली पहुंच गए और उन्होंने मीडियो से बातचीत करते हुए क्राइम ब्रांच को पूरा सच बताने व गहलोत की मुश्किल बढ़ाने के संकेत दिए।

लोकेश शर्मा ने कहा, 'क्राइम बांच ने मुझे नोटिस देकर पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है। आज मुझसे जो भी पूछा जाएगा, मैं उसका सही जवाब दूंगा। आज तक स्थितियां अलग थीं. मुझे तो निर्देश अशोक गहलोत की तरफ से दिए जाते थे, मैं उनकी पालना करता था। लेकिन आज मैं उस दिन की पूरी सच्चाई दिल्ली क्राइम ब्रांच को बताऊंगा। इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे, ऑडियो क्लिप्स मुझे तक कैसे पहुंचीं, उसका सोर्स क्या था, ऐसे तमाम सवालों के जवाब मैं क्राइम ब्रांच को दूंगा, ताकि मुझे न्याय मिल सके। सभी को पता चल सके कि मैंने कोई गलती नहीं की। मैंने सिर्फ आदेशों की पालना की।

शर्मा ने बताया कि 'तत्कालीन समय के मुख्यमंत्री ने पेनड्राइव के माध्यम से वो ऑडियो क्लिप देकर यह कहा था कि इसे मीडियो में दे दें। मैंने वो किया। उसके बाद का सारा घटनाक्रम पूरे प्रदेश ने देखा। अब मैं चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस जो भी इन्वेस्टिगेशन कर रही है, मैं उनको उस सच्चाई से अवगत कराऊं, जो वास्तव में घटित हुई है। अप्रैल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भी मैंने ये बात जनता को बताई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें