Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan PCC Chief Govind Singh Dotasara targets Vice President Jagdeep Dhankhar

अगर गरिमा नहीं बना पाते है तो हम...गोविंद सिंह डोटासरा ने उपराष्ट्रपति को दी नसीहत

  • डोटासरा ने कहा कि मैंने एक वीडियो देखा, जिसमें उपराष्ट्रपति कह रहे हैं कि मनोहर लाल खट्टर के आने के बाद हरियाणा में ईमानदारी से भर्तियां हो रही हैं, जबकि इससे पहले पर्ची के माध्यम से भर्तियां हुआ करती थी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 08:30 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को संवैधानिक पद की गरिमा बनाए रखने की नसीहत दी है। डोटासरा ने कहा कि मैंने एक वीडियो देखा, जिसमें उपराष्ट्रपति कह रहे हैं कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आने के बाद हरियाणा में ईमानदारी से भर्तियां हो रही हैं, जबकि इससे पहले पर्ची के माध्यम से भर्तियां हुआ करती थी। 

डोटासरा ने कहा ​कि इस तरह के बयान पर हमें आपत्ति है और हरियाणा में चुनाव होने हैं तो ऐसे में इस तरह के बयान चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं। उपराष्ट्रपति को संवैधानिक पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए और अगर गरिमा नहीं बना पाते है तो हम कोई दूसरा रास्ता अपनाएंगे।

उल्लेखनीय है कि आज बीजेपी और उसके सहयोगी दलों की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर दिए बयान के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं ने जयपुर के शहीद स्मारक पर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत कई विधायक और सांसद शामिल हुए।

 इस मौके पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पर भी निशाना साधा और कहा कि उपराष्ट्रपति को संवैधानिक पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए। गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी को लेकर दिए गए बयान पर राजस्थान से राज्यसभा सांसद रवनीत सिंह बिट्टू को चेतावनी दी और कहा कि वे संयमित रहें। यहां से राज्य सभा सांसद बने हैं। यहां आकर दिखाएं, उन्हें बता देंगे कि कौन आतंकवादी है?।

अगला लेखऐप पर पढ़ें