जयपुर में टेंट कारोबारी- इवेंट कंपनियों पर आयकर छापा, टैक्स चोरी का आरोप
यह कार्रवाई टेंट व्यवसायी, वेडिंग प्लानर और इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के जुड़े लोगों पर की है। कारोबारियों की लिस्ट में बड़े नाम शामिल है। जिनके नगर, बनी पार्क, टोंक रोड और सी स्कीम समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।
राजस्थान में आयकर विभाग ने छापे मारे है। आज 19 दिसंबर गुरुवार सुबह सेंट्रल एजेंसी ने यह कार्रवाई टेंट व्यवसायी, वेडिंग प्लानर और इवेंट मैनेजमेंट कंपनियों के जुड़े लोगों पर की है। कारोबारियों की लिस्ट में बड़े नाम शामिल है। जिनके नगर, बनी पार्क, टोंक रोड और सी स्कीम समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। इनके जयपुर में 20 से अधिक ठिकानों पर इस वक्त आयकर विभाग की रेड चल रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले आयकर विभाग ने नवंबर महीने में आयकर विभाग ने ट्रांसपोर्ट कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई की थी। उस वक्त 3 जिलों के 17 ठिकानों पर एक साथ छापे मारे गए थे, जिसमें करीब 50 किलो सोना, 5 करोड़ रुपये की नगदी समेत करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ था।आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वो कार्रवाई टैक्स चोरी और अवैध संपत्ति के मामलों में की गई थी। उस वक्त टीकमसिंह राव और उनके स्टाफ के घरों पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया था, जहां से भारी मात्रा में संपत्ति और संदिग्ध धनराशि की जानकारी मिली।
आयकर विभाग की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी उजागर होने की संभावना है। करीब 150 से अधिक आयकर कर्मी छापेमारी में शामिल है। टैक्स चोरी और काले धन की गुप्त सूचना पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है. कार्रवाई के दौरान कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है। बड़े पैमाने पर अघोषित आय और टैक्स चोरी उजागर होने की संभावना जताई जा रही है।
सूत्रों की मानें तो काफी समय से आयकर विभाग को लग्जरी मैरिज इवेंट से जुड़े कारोबारी की ओर से टैक्स चोरी और अघोषित आय की सूचनाएं मिल रही थी। आयकर विभाग की ओर से निगरानी रखी जा रही थी। इसके बाद आयकर विभाग ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है। आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग के अधिकारी कारोबारी समूह के आय-व्यय ब्यौरे के अलावा अन्य दस्तावेजों को भी खंगाल रहे हैं। करीब 150 से अधिक आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम कार्रवाई को अंजाम दे रही है। इसके साथ ही करीब 70 से 80 पुलिसकर्मियों की टीम भी आयकर विभाग के अधिकारियों को सहयोग कर रही है।