BJP सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ और MLA विश्वराज सिंह को हाईकोर्ट का नोटिस, जानें वजह
- राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ और उनके पति नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। दूसरी तरफ विधायक दीप्ति माहेश्वरी पर 2 वोटर आईडी का आरोप है।
जराजस्थान हाईकोर्ट ने बीजेपी सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ और उनके विधायक पति विश्वराज सिंह मेवाड़ को नोटिस दिया है। इन परलोकसभा चुनाव में झूठा शपथ पत्र पेश करने का आरोप है। राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ और उनके पति नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है। दूसरी तरफ विधायक दीप्ति माहेश्वरी पर 2 वोटर आईडी का आरोप है।
न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास की एकल पीठ में याचिकाकर्ता जितेंद्र कुमार खटीक ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी की ओर से नामांकन दाखिले के साथ पेश शपथ पत्र में उनके नामांकन में पैन कार्ड के कॉलम में चार लोगों के पैन कार्ड अंकित किए गए हैं, जबकि उनके पति विश्वराजसिंह ने नाथद्वारा विधानसभा चुनाव में पांच पैन कार्ड अंकित किए थे।
उन्होंने याचिका में आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी ने नामांकन में संपत्ति भी छिपाई है, जो निर्वाचन नियमावली एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125ए के अनुसार शपथ पत्र में दी जानी आवश्यक है। पीठ ने महिमा कुमारी, विश्वराज सिंह, दीप्ति माहेश्वरी सहित अन्य को नोटिस जारी किए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी तथा मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से अधिवक्ता हनुमान सिंह चौधरी ने उपस्थिति दी।
जस्टिस मदन गोपाल व्यास की बैंच में जितेन्द्र कुमार खटीक की याचिका पर राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, नाथद्वारा विधायक विश्व राज सिंह मेवाड़, राजसमंद विधायक दिप्ती माहेश्वरी सहित अन्य को नोटिस जारी किया है।