Rajasthan gold silver price : सोना हुआ 80 हजारी, देखें चांदी के भाव
- जयपुर सर्राफा बाजार की ओर से शनिवार को जारी की गई कीमतों में सोना और चांदी एक बार फिर चमके हैं। 24 कैरेट सोने की कीमतों की बात करें तो शनिवार को 500 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
राजस्थान में सोने की कीमतें 80 हजार तक पहुंच गई हैं और सोने के दाम हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। त्योहारी सीजन में जहां सोने के दाम कम होने की उम्मीद थी तो वहीं इसके विपरीत सोने की कीमतों में आग लगी हुई है। जयपुर सर्राफा बाजार की ओर से शनिवार को जारी की गई कीमतों में सोना और चांदी एक बार फिर चमके हैं। 24 कैरेट सोने की कीमतों की बात करें तो शनिवार को 500 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
इसके बाद 24 कैरेट सोने के दाम 80 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गए हैं। इसके अलावा 22 कैरेट यानी जेवराती सोने की बात करें तो जेवराती सोने में भी 600 रुपये की तेजी देखने को मिली। जिसके बाद जेवराती सोने के दाम 74500 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे। इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शनिवार को चांदी की कीमत में 3600 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
जयपुर सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल के मुताबिक कुछ समय से सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। खासकर सोना अब हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। मित्तल का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बैंकों द्वारा ब्याज दर में कटौती का असर सोने पर देखने को मिल रहा है, क्योंकि लोग ब्याज दर कम होने के कारण बैंकों से पैसा निकाल कर सोने में निवेश कर रहे हैं। जिसके कारण एकाएक सोने की मांग बढ़ने लगी है और इसके कारण कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इसके अलावा विश्व में इस समय कुछ देशों में युद्ध की स्थिति बनी हुई है, जिसका असर भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने पर पड़ रहा है।