राजस्थान को बारिश, शीत लहर और घने कोहरे से मिलती दिखी राहत, जानिए 7 जनवरी तक के मौसम अपडेट
- राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है। हालांकि कहीं-कहीं घना और अति घना कोहरा देखने को मिल रहा है। बाकी आईएमडी ने किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। जानिए डिटेल।
राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है। हालांकि कहीं-कहीं घना और अति घना कोहरा देखने को मिल रहा है। बाकी आईएमडी ने किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। राज्य में सर्वाधिक तापमान जालौर में 30.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सबसे कम तापमान वनस्थली में 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य के किसी भी हिस्से में बारिश देखने को नहीं मिली।
हालांकि आने वाली पांच जनवरी के लिए बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश होने के आसार जताए गए हैं। बाकी नौ जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने तीन जनवरी से सात जनवरी के लिए किसी भी हिस्से में मौसम से जुड़ी चेतावनी जारी नहीं की है। पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों के लिए ग्रीन संकेत दिए हैं, यानी कोई चेतावनी नहीं। राजधानी जयपुर में आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने का अनुमान लगाया है। आसमान मुख्य तौर पर साफ रहने की उम्मीद जताई गई है।
अधिकतम तापमान वाले इलाकों की बात करें तो अजमेर में 28.5, भीलवाड़ा में 25.7, जयपुर में 26.8, बाडमेर में 29.6, जोधपुर सिटी में 29.4, डूंगरपुर में 29.8, जालौर में 30.1 और दौसा में 28 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं अगर कम तापमान दर्ज करने वाले हिस्सों की बात करें तो वनस्थली में 5.8, माउंट आबू में 6, गंगानगर में 6.1, नागौर में 6.3, अलवर में 6.2, पिलानी में 6.4 और फतेहपुर में 6.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।