राजस्थान: ठगों ने बुजुर्ग दंपति से CBI अफसर बनकर की लूट, डरा-धमकाकर ऐसे लूटे 1 करोड़
राजस्थान के श्रीगंगानगर से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने इस बार बुजुर्ग दंपति को निशाना बनाया है और उनसे एक करोड़ से ज्यादा की मोटी रकम लूट ली।
राजस्थान के श्रीगंगानगर से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने इस बार बुजुर्ग दंपति को निशाना बनाया है और उनसे एक करोड़ से ज्यादा की मोटी रकम लूट ली। आरोपियों ने लूट के लिए डराने-धमकाने का रास्ता अपनाया। इसके लिए आरोपियों ने फर्जी सीबीआई की पहचान बनाई और लूट को अंजाम दिया। घटना के बाद से पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
सोहन सिंह के पास एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई। उन्होंने कॉल रिसीव किया तो सामने वाले शख्स ने खुदको सीबीआई का अधिकारी बताया। फर्जी अधिकारी ने सोहन सिंह को बताया कि उनके बैंक खाते में गलत तरीकों से पैसे जमा हुए हैं। आपके खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज हुआ है। यह जानकर सोहन सिंह और उनकी पत्नी जसविंदर कौर हैरान रह गईं और उन्होंने उस फर्जी सीबाआई अधिकारी की बात मान ली। इसके बाद ठगों ने दंपति को डराना-धमकाना शुरू कर दिया।
डर और इससे निकलने के लिए बुजुर्ग दंपति ने ठगों द्वारा की जाने वाली पैसों की मांग को पूरा कर दिया, क्योंकि वो लोग उन्हें धोखाधड़ी और फ्रॉड के आरोपों में फसाने का डर दिखाने लगे। इस तरह दंपति ने बदमाशों के डर से उनके खातों में एक करोड़ पांच लाख उनहतर हजार रुपए जमा करवा दिए। बाद में पता चला कि ये लोग ठगी कर रहे थे, तो दंपति ने जाकर साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर टीम का गठन हुआ और जांच शुरू की गई। तकनीक की मदद से पुलिस ने आरोपी किशन सिंह राजावत, मोहित सोनी, अजय प्रजापत, पीयूष नायक और ईशान बघेल को गिरफ्तार किया। एसपी गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने मिलकर एक फर्म के नाम खाता खुलवाया हुआ था। ये लोग जिस किसी को लूटते थे, उससे इसी खाते में पैसे जमा करवाते थे।
जांच में सामने आया कि इन लोगों ने इस दंपति के अलावा भी कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया हुआ था। एसपी गौरव यादव ने बताया कि इस खाते में राजस्थान के साथ गुजरात, हरियाणा, तेलंगाना, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में दर्ज कुल 10 शिकायतों के 5 करोड़ पांच लाख पिचानवे हजार 377 रुपए की फ्रॉड राशि का लेनदेन हुआ है।