Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Fraudsters robbed an elderly couple by posing as CBI officers, intimidated them and looted Rs 1 crore

राजस्थान: ठगों ने बुजुर्ग दंपति से CBI अफसर बनकर की लूट, डरा-धमकाकर ऐसे लूटे 1 करोड़

राजस्थान के श्रीगंगानगर से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने इस बार बुजुर्ग दंपति को निशाना बनाया है और उनसे एक करोड़ से ज्यादा की मोटी रकम लूट ली।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, श्री गंगानगरMon, 30 Dec 2024 12:54 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के श्रीगंगानगर से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने इस बार बुजुर्ग दंपति को निशाना बनाया है और उनसे एक करोड़ से ज्यादा की मोटी रकम लूट ली। आरोपियों ने लूट के लिए डराने-धमकाने का रास्ता अपनाया। इसके लिए आरोपियों ने फर्जी सीबीआई की पहचान बनाई और लूट को अंजाम दिया। घटना के बाद से पुलिस ने अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

सोहन सिंह के पास एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई। उन्होंने कॉल रिसीव किया तो सामने वाले शख्स ने खुदको सीबीआई का अधिकारी बताया। फर्जी अधिकारी ने सोहन सिंह को बताया कि उनके बैंक खाते में गलत तरीकों से पैसे जमा हुए हैं। आपके खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज हुआ है। यह जानकर सोहन सिंह और उनकी पत्नी जसविंदर कौर हैरान रह गईं और उन्होंने उस फर्जी सीबाआई अधिकारी की बात मान ली। इसके बाद ठगों ने दंपति को डराना-धमकाना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में किसान आंदोलन से आज कई ट्रन रद्द और आंशिक रद्द, देखें लिस्ट

डर और इससे निकलने के लिए बुजुर्ग दंपति ने ठगों द्वारा की जाने वाली पैसों की मांग को पूरा कर दिया, क्योंकि वो लोग उन्हें धोखाधड़ी और फ्रॉड के आरोपों में फसाने का डर दिखाने लगे। इस तरह दंपति ने बदमाशों के डर से उनके खातों में एक करोड़ पांच लाख उनहतर हजार रुपए जमा करवा दिए। बाद में पता चला कि ये लोग ठगी कर रहे थे, तो दंपति ने जाकर साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत के आधार पर टीम का गठन हुआ और जांच शुरू की गई। तकनीक की मदद से पुलिस ने आरोपी किशन सिंह राजावत, मोहित सोनी, अजय प्रजापत, पीयूष नायक और ईशान बघेल को गिरफ्तार किया। एसपी गौरव यादव ने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने मिलकर एक फर्म के नाम खाता खुलवाया हुआ था। ये लोग जिस किसी को लूटते थे, उससे इसी खाते में पैसे जमा करवाते थे।

जांच में सामने आया कि इन लोगों ने इस दंपति के अलावा भी कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया हुआ था। एसपी गौरव यादव ने बताया कि इस खाते में राजस्थान के साथ गुजरात, हरियाणा, तेलंगाना, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में दर्ज कुल 10 शिकायतों के 5 करोड़ पांच लाख पिचानवे हजार 377 रुपए की फ्रॉड राशि का लेनदेन हुआ है।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! अब तीन वर्ष तक मान्य होगा राजस्थान CET परीक्षा का स्कोर
ये भी पढ़ें:बच्चा नहीं होने पर झारखंड गई महिला गायब, वैद्य से दिखाने बुलाया था दोस्त
अगला लेखऐप पर पढ़ें