राजस्थान कांग्रेस का शहीद स्मारक पर प्रदर्शन, डोटासरा बोले-राहुल गांधी डरने वाले नहीं
- जयपुर में आयोजित हुए इस विरोध प्रदर्शन में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत सांसद, विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
राजस्थान कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ दिए गए बयान के विरोध में शहीद स्मारक पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी को लेकर नफरती स्पीच दे रही है। भाजपा और उसके सहयोगी दलों द्वारा राहुल गांधी को लेकर जो बयान दिया गया वह गलत है। डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी इस तरह के बयानों से डरने वाले नहीं हैं।
दरअसल राजस्थान से राज्यसभा सांसद और केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने एक बयान देते हुए कहा था कि राहुल गांधी हिंदुस्तानी नहीं है और देश के नंबर वन टेररिस्ट हैं। इस बयान के बाद देशभर में कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। जयपुर में आयोजित हो रहे इस विरोध प्रदर्शन में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत सांसद, विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। इस मौके पर डोटासरा ने ये भी कहा कि राहुल गांधी पर दिए गए इस तरह के बयान के बाद पीएम मोदी को कार्रवाई करनी चाहिए।
वहीं वन नेशन वन इलेक्शन पर भी डोटासरा ने कहा कि बीजेपी बिना वजह कोई ना कोई प्रस्ताव लाती रहती है और वन नेशन वन इलेक्शन कब लागू होगा खुद बीजेपी को इस बारे में पता नहीं है। ऐसे में कैबिनेट में किस तरह से वन नेशन वन इलेक्शन पर प्रस्ताव पारित हुआ इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पूर्व विधायक संयम लोढ़ा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए।