Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan By Poll PCC Chief Govind Singh Dotasara targets Kirori Lal Meena

'भिक्षाम देहि की जगह आराम देहि कर दो' गोविंद सिंह डोटासरा का किरोड़ी लाल पर तंज

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सभा में बोलते हुए कहा कि दौसा वालों को सेल्यूट है कि इस हालत में ला दिया कि किरोड़ीलाल मीणा वोट भिक्षाम देहि कर रहे हैं, लेकिन यहां के लोगों ने अब आराम देहि का मन बना लिया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 07:21 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने दौसा में कांग्रेस उम्मीदवार डीसी बैरवा के लिए चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने किरोड़ी लाल मीणा सहित भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने सभा में बोलते हुए कहा कि दौसा वालों को सेल्यूट है कि इस हालत में ला दिया कि किरोड़ीलाल मीणा वोट भिक्षाम देहि कर रहे हैं, लेकिन यहां के लोगों ने अब आराम देहि का मन बना लिया है। बता दें कि गुरुवार को कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा छोटे भाई भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के लिए गले में वोट भिक्षाम देहि का पोस्टर लटकाए नजर आए थे।

दौसा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कोई भी भाजपा का कार्यकर्ता सरकार से खुश नहीं है और आमजन भी खुश नहीं है। क्योंकि बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा सहित सभी समस्याएं बढ़ गई हैं। महंगाई भी कम नहीं हुई है।

उन्होंने भजनलाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी को पता है कि सरकार में चल किसकी रही है। जनप्रतिनिधियों की सुनी नहीं जा रही है, इसलिए मैं इसे पोपा बाई का राज बता रहा हूं। डोटासरा ने कहा कि दौसा वालों को सैलूट है जिस कैबिनेट मंत्री को जनता को कुछ देना चाहिए था उसे आज भीख मांगनी पड़ रही है। लेकिन दौसा के लोग इनको अबकी बार भिक्षा की जगह आराम देंगे।

दौसा में डोटासरा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मंत्रियों के कहने से चपरासी का ट्रांसफर नहीं हो रहा, आपका क्या भला कर देंगे। यह तो अपना टाइम पास कर रहे हैं, इनको पूछ कौन रहा है, ना तो बाबू इनके कहने से लग रहा है ना ही फाइल इनके कहने से निकल रही। इतने सारे मंत्री आकर के भी दौसा में 100 रुपए का काम नहीं देकर जा रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें