Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan By Election Will Sachin Pilot be able to change the political calculations of Kirori Lal in Dausa by election

जीत का मंत्र देने आ रहे सचिन पायलट, दौसा सीट पर सियासी घमासान हुआ तेज

  • कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट आज से धुंआधार प्रचार करेंगे। इस चुनाव में सचिन पायलट और कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। पायलट के प्रचार से किरोड़ी लाल मीणा की टेंशन बढ़ सकती है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानMon, 4 Nov 2024 08:51 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव की 7 सीटों पर आज से चुनाव प्रचार तेज होने वाला है। इनमें सबसे चर्चित सीट दौसा है। यहां 13 नवंबबर को वोट डाले जाएंगे। जिसके लिए कांग्रेस ने सचिन पायलट को मैदान में उतार दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट आज से धुंआधार प्रचार करेंगे। इस चुनाव में सचिन पायलट और कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

ऐसी चर्चा है कि पायलट के इस प्रचार से किरोड़ी लाल मीणा की टेंशन बढ़ सकती है, क्योंकि अभी तक के प्रचार को देखते हुए लग रहा था कि बीजेपी प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं। दौसा से बीजेपी ने इस बार केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने सांसद मुरारी लाल मीणा के खास माने जाने वाले डीसी बैरवा को टिकट दिया है। इसके बाद माना जा रहा है कि यहां सचिन पायलट और किरोड़ी लाल मीणा की साख दांव पर है। इस वजह से इस सीट पर चुनाव बेहद रोचक हो गया है।

सचिन पायलट आज सोमवार से दौसा विधानसभा सीट से चुनाव प्रचार का आग़ाज़ करेंगे। सचिन पायलट कल दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में जनसम्पर्क और चुनावी जन सभाओं को संबोधित करने के साथ साथ प्रधान कार्यालय का भी शुभारंभ करेंगे। वहीं, आने वाले दिनों में सचिन पायलट उपचुनाव वाली अन्य सीटों पर भी चुनाव प्रचार करने जाएंगे।

सोमवार को पायलट का ये रहेगा दौरा

बता दें, सोमवार से सचिन पायलट दौसा विधानसभा क्षेत्र चुनावी दौरे पर रहेंगे। पायलट कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में जनसम्पर्क और सभाएं करेंगे। सुबह 10 बजे- भाण्डारेंज मोड़ (पाडली), 10:30 बजे भांकरी पुलिया, 11 बजे खोर्रा, 11:30 बजे भेडोली, 11:45 बजे खड़का, दोपहर 12:15 बजे कुण्डल में पायलट करेंगे चुनावी सभाएं, दोपहर 1 बजे सिण्डोली, 1.15 बजे बडोली, 1:30 बजे तीतरवाड़ा, दोपहर 1:45 बजे महरों की ढाणी, 2:30 बजे पीलवा, 2:45 बजे सैंथल में करेंगे चुनावी सभा, दोपहर 3:30 बजे बीनावाला, अपरांह 3:45 बजे बासड़ी चौराहा, सायं 4 बजे बापी, सायं 4:15 बजे खुरी, सायं 4:30 बजे दौसा में प्रधान चुनाव कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें