दौसा उपचुनाव: सचिन पायलट कर पाएंगे किरोड़ी लाल के वोट ट्रांसफर? बनाया ये प्लान
कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट को दौसा उपचुनाव के लिए प्रचार में तेजी लाने के लिए कहा है। सचिन पायलट 4 नवंबर को दौसा में प्रचार प्रसार करने के लिए आएंगे। किरोड़ी लाल के असर वाले इलाकों में दौरा करेंगे।
राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी का चुनाव प्रचार चरम पर है। प्रदेश की 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में दौसा सबससे हाॅट सीट मानी जा रही है। यहां से कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है। दूसरी तरफ दौसा सचिन पायलट का गढ़ माना जाता है। ऐसे में इस सीट पर हार-जीत से दोनों ही नेताओं का सियासी कद तय होगा। दौसा कांग्रेस लगातार दो चुनाव जीत रही है। ऐसे में कांग्रेस इस बार हैट्रिक लगाना चाहेगी। जबकि, बीजेपी जीत का खाता खोलना चाहेगी। हैट्रिक लगाने के लिए कांग्रेस ने सचिन पायलट को मैदान में उतारने की तैयारी कर ली है।
पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सचिन पायलट चुनाव प्रचार करते हुए दिखाई देंगे। इसके लिए कांग्रेस ने अपने खास प्लान पर अमल करना शुरू कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट को दौसा उपचुनाव के लिए प्रचार में तेजी लाने के लिए कहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि सचिन पायलट 4 नवंबर को दौसा में प्रचार प्रसार करने के लिए आएंगे। किरोड़ी लाल के असर वाले इलाकों में दौरा करेंगे। कांग्रेस कार्यालय का उद्धाटन भी करेंगे। कहा जा रहा है कि वह लगातार क्षेत्र में रहकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के लिए वोट भी जुटाएंगे।
उल्लेखनीय है कि ऐसा कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने सचिन पायलट और सांसद मुरारी लाल मीणा के कहने पर ही बैरवा को पार्टी का टिकट दिया है। ऐसे में सचिन पायलट की जवाबदे ज्यादा बन जाती है। सियासी जानकारों का कहना है कि सचिन पायलट वोटर्स का भरोसा जीतने में कामयाब हो जाते है तो बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है। पायलट का सबसे ज्यादा असर अपनी जाति के गुर्जर मतदाताओं पर है। गुर्जर मतदाता हार-जीत में निर्णायक भूमिका निभाते रहे है।
सियासी जानकारों का कहना है कि दौसा उपचुनाव में गु्र्जर वोटरों की अहमियत को किरोड़ी लाल मीणा जानते है। इसलिए दौसा में सोमनाथ चौराहे के पास गुर्जर समाज के दीपावली स्नेह मिलन समारोह में किरोड़ीलाल मीणा का दिया गया भाषण अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
दौसा में मंगलवार को गुर्जर समाज के दीपावली स्नेह मिलन समारोह के दौरान किरोड़ीलाल मीणा ने गुर्जर समाज से माफी मांगी। कहा- पूर्व में यदि उनसे कोई गलती है हुई है तो उन्हें माफ करें। इसके साथ ही उन्होंने एक कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि नानी का दंड नवासा को क्यों देते हो? गलती किरोड़ीलाल की और दंड भरे जगमोहन यह होना नहीं चाहिए। बता दें किरोड़ीलाल ने सचिन पायलट की जमकर तारीफ भी कर दी। गुर्जर वोटरों को रिझाने के लिए पायलट को सौम्य चेहरा बताया।