Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan By Election BJP gave ticket to Jagmohan Meena, brother of Kirori Lal Meena from Dausa

दौसा से किरोड़ी लाल मीणा के भाई को बीजेपी का टिकट, जानिए क्या है समीकरण

  • बीजेपी ने किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस ने फिलहाल किसी को टिकट नहीं दिया है। दौसा से कांग्रेस विधायक मुरारी लाल मीणा के सांसद बनने के बाद उपचुनाव हो रहे है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 08:43 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के दौसा से बीजेपी ने किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस ने फिलहाल किसी को टिकट नहीं दिया है। दौसा से कांग्रेस विधायक मुरारी लाल मीणा के सांसद बनने के बाद उपचुनाव हो रहे है। दौसा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही सीधा मुकाबला माना जा रहा है। दौसा से पूर्व सांसद जसकौर मीणा की बेटी भी टिकट की प्रबल दावेदार थी, लेकिन पार्टी किरोड़ी लाल को नाराज नहीं करना चाहती थी।

इससे पहले आज शनिवार को ही राजस्थान भाजपा ने उपचुनाव को लेकर 4 नेताओं को चुनाव अधिकारी और सह चुनाव अधिकारी बनाया है। नारायण पंचारिया को प्रदेश चुनाव अधिकारी बनाया है। वहीं, हरिराम रिणवा, दामोदर अग्रवाल और सुशील कटारा को सह चुनाव अधिकारी बनाया गया है।

केंद्रीय चुनाव आयोग की बैठक के बाद भाजपा की ओर से लिस्ट जारी की गई है। जारी लिस्ट के मुताबिक बीजेपी ने देवली-उनियारा सीट पर अपने 2023 के प्रत्याशी को बदलते हुए पूर्व में विधायक रहे राजेंद्र गुर्जर को मैदान में उतारा है, जबकि दौसा विधानसभा सीट से मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को उम्मीदवार बनाया है। सलूंबर से दिवंगत अमृत लाल मीणा की पत्नी शांता देवी मीणा, रामगढ़ से सुखवंत सिंह को टिकट दिया है। सुखवंत 2018 में बीजेपी प्रत्याशी रह चुके हैं, वो 2023 टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़े थे।

बीजेपी ने झुंझुनू से राजेन्द्र भांबू को टिकट दिया गया है। भांबू 2018 में बीजेपी प्रत्याशी रह चुके हैं, जबकि 2023 में टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़े थे। खींवसर से रेवंतराम डांगा पर बीजेपी ने फिर से भरोसा जताया है। डांगा 2023 के चुनाव में RLP को छोड़ कर बीजेपी में शामिल हुए थे। डांगा एक जमाने में हनुमान बेनीवाल के सबसे करीबी माने जाते थे। उन्होंने 2023 के चुनाव में हनुमान बेनीवाल को कड़ी चुनौती दी थी। डांगा 2000 करीब वोटों से चुनाव हारे थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें