Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Board of Secondary Education Marks given without checking answer sheets of board exam, teacher suspended

बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच किए बिना ही दे दिए अंक, ऐसे हुआ खुलासा

शिक्षामंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने अजमेर के भगवानगंज क्षेत्र में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापक निमिषा रानी को निलंबित कर दिया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 07:46 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में साइंस विषय की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए नियुक्त परीक्षक की लापरवाही सामने आने पर निलंबित कर दिया है। शिक्षामंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने अजमेर के भगवानगंज क्षेत्र में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापक निमिषा रानी को निलंबित कर दिया है।शिक्षिका निमिषा रानी का निलंबन काल नागौर जिले के भैरूंदा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगा।

बता दें कि यह मामला शिक्षा विभाग और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि शिक्षा मंत्री तक भी जा पहुंचा है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि बोर्ड की वर्ष 2024 में विज्ञान विषय की उत्तर पुस्तिकाओं का परीक्षक ने मूल्यांकन नहीं किया। परीक्षक ने सीधे तौर पर हर उत्तर पुस्तिका में केवल योग अंक देकर गंभीर लापरवाही बरती है।

शर्मा ने बताया कि इस मामले में बोर्ड की ओर से जांच कमेटी गठित की गई है। उन्होंने बताया कि रिटोटलिंग में इस तरह के प्रकरण आते हैं। जिसमें मूल्यांकन में दिए गए अंकों में परिवर्तन देखने को मिलता है या परीक्षक किसी तरह की कमी छोड़ देते हैं। इस प्रकरण में जिस प्रकार विवरण सामने आए हैं उसको देखते हुए लग रहा है कि परीक्षा में गंभीर लापरवाही बरती है।

उन्होंने बताया कि मूल्यांकन के कार्य में यदि किसी प्रकार की लापरवाही की सामने आती है, तो उसे बोर्ड की ओर से मूल्यांकन कार्य से डीबार किया जाता है। साथ ही माध्यमिक निदेशालय शिक्षा विभाग को संबंधित परीक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए लिखा जाता है। उन्होंने बताया कि तथ्यों की जांच की जा रही है। जिस प्रकार के भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें