Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan BJP Rebels become strong can spoil BJP mathematics in by elections

राजस्थान बीजेपी: उपचुनाव में बागियों ने दी टेंशन, जानिए नफा-नुकसान

आलम यह है कि सीएम भजनलाल शर्मा को खुद मोर्चा संभालना पड़ा है। झूंझनूं, रामगढ़ और सलूंबर सीट पर तो टिकट न मिलने से खफा दावेदारों ने बगावत कर निर्दलीय ताल ठोकने का ऐलान कर दिया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 Oct 2024 03:01 PM
share Share

राजस्थान विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी ने 7 में से 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर भले ही कांग्रेस से बाजी मार ली हो लेकिन, बागियों ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है। आलम यह है कि सीएम भजनलाल शर्मा को खुद मोर्चा संभालना पड़ा है। हालांकि, कई बागियों को मनाने में सफल रहे है, इसके बावजूद बागियों के तेवर जारी है। झूंझनूं, रामगढ़ और सलूंबर सीट पर तो टिकट न मिलने से खफा दावेदारों ने बगावत कर निर्दलीय ताल ठोकने का ऐलान कर दिया है।

बीजेपी ने झूंझनूं और रामगढ़ में 2023 में बागी होकर चुनाव लड़े दो नेताओं को टिकट दिया है। इससे 2023 के विधानसभा चुनाव में हारने वाले बीजेपी प्रत्याशियों ने बगावत कर दी। रामगढ़ में सभी मंडल के अध्यक्षों ने विरोध में इस्तीफे सौंप दिए हैं। देवली उनियारा सीट पर विजय बैंसला का टिकट कटने से उनके दो समर्थक विरोध जताने पानी की टंकी और मोबाइल टावर चढ़ गए। सलूंबर में टिकट कटने पर एक दावेदार रोने लगा। हालांकि, नरेंद्र मीणा को सीएम मनाने में सफल रहे है।

झुंझुनूं में बबलू चौधरी ने समर्थकों से रायशुमारी के बगावत का झंडा थमाकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। अलवर के रामगढ़ सीट के उपचुनाव में पार्टी नेता जय आहूजा ने भी बगावत कर दी है। आहूजा ने रामगढ़ में समर्थकों की पंचायत कर निर्दलीय उतरने का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने रामगढ़ सीट से सुखवंत सिंह को टिकट दिया है।

सुखंवत 2023 के विधानसभा चुनाव में बागी होकर निर्दलीय उतरे थे और दूसरे नंबर पर रहे थे। जबकि तब बीजेपी प्रत्याशी जय आहूजा तीसरे नंबर पर रहे थे। बीजेपी ने इस बार बागी नेता सुखवंत को ही उम्मीदवार बना दिया। इससे आहूजा खफा हो गए। रामगढ़ के बीजेपी के सभी मंडल अध्यक्षों ने विरोध में इस्तीफा दे दिया है। बता दें रामगढ़ में कांग्रेस विधायक जुबेर खान के निधन की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं।

इसी तरह टोंक जिले की देवली उनियारा सीट से विजय बैंसला का टिकट कट जाने से बैंसला के दो समर्थक पानी की टंकी और मोबाइल टावर पर चढ़ गए। पुलिस को रेस्क्यू टीम तैनात करनी पड़ी। दूसरी तरफ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने टंकी पर चढ़े कार्यकर्ता से बात की तब वे नीचे उतरे। देवली उनियारा से बीजेपी ने राजेंद्र गुर्जर को टिकट दिया है। 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रहे विजय बैंसला चुनाव हार गए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें