Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan BJP irori Lal Meena supporters clash over defeat in Dausa by election

राजस्थान बीजेपी में घमासान, दौसा में हुई हार पर जिला अध्यक्ष संग अभद्रता

  • जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा के साथ भरी सभा में गाली गलौज का मामला सामने आया है। इस बीच, किरोड़ी लाल मीणा के भाई ने दौसा में अपनी हार को लेकर कहा कि विभीषण का पता लगा रहे हैं।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 08:44 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में दौसा उपचुनाव में हुई हार पर घमासान जारी है। दौसा में ऐसी ही घटना को हुई। जब जिले में बीजेपी की संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें एक कार्यकर्ता ने दौसा हार को लेकर जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा के साथ भरी सभा में गाली गलौज करने लगा। इस घटना के बाद ही कहा जा रहा है कि दौसा में बीजेपी के अंदर सही नहीं चल रहा है। इस बीच, किरोड़ी लाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा ने दौसा में अपनी हार को लेकर कहा कि जो भी हार का कारण है उसकी समीक्षा की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि दौसा में बीजेपी के संगठनात्मक कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पहुंचने वाला थे, लेकिन इस बैठक से पहले ही स्थानीय कार्यकर्ता रितेश पारीक जगमोहन मीणा की हार को लेकर नाराज थे। कुछ बात को लेकर रितेश पारीक ने बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रभुदयाल शर्मा को भरी महफिल में गालियां देने लगा। कार्यकर्ता काफी आक्रामक हो गया। इस दौरान वहां बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा, महवा विधायक राजेंद्र मीणा और सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल भी मौजूद थे।

किरोड़ी लाल के भाई जगमोहन मीणा ने कहा कि पार्टी अपने स्तर से इसे देख रही है। जो कमी है उसे पूरी की जाएगी। वहीं किरोड़ी लाल मीणा के विभीषण वाले बयान पर उन्होंने कहा कि मैं तो लक्ष्मण हूं और उनके लिए काम किया है। उन्होंने भी अपना धर्म निभाया है, लेकिन अगर वह विभीषण की बात कर रहे हैं तो उसे भी ढूंढा जाएगा। भाई किरोड़ी लाल मीणा के लिए उन्होंने कहा कि उन्होंने राम की तरह मेरे लिए काम किया। वह एक सामाजिक आदमी हैं। चुनाव में हार जीत होती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें