Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Assembly Elections Sachin Pilot took charge, will create atmosphere here today

राजस्थान विधानसभा चुनाव: सचिन पायलट ने संभाला मोर्चा, आज यहां बनाएंगे माहौल

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने पूरी ताकत झौंक दी है। दोनों दी दलों के स्टार प्रचारक वोटर्स को लुभा रहे। कांग्रेस की तरफ सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा ने कमान संभाल रखी है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 10 Nov 2024 11:09 AM
share Share

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी ने पूरी ताकत झौंक दी है। दोनों दी दलों के स्टार प्रचारक वोटर्स को लुभा रहे। कांग्रेस की तरफ सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा ने कमान संभाल रखी है। जबकि बीजेपी की तरफ से सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूरा जोर लगा दिया है। बता दें उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा।

राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों खींवसर,रामगढ़, सलूंबर, चौरासी, देवली-उनियारा, झुंझुनूं और दौसा में उपचुनाव हो रहे है। सातों सीटों पर 11 नवंबर की शाम को प्रचार का शोर थम जाएगा। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट आज तीन अलग-अलग सीटों पर तीन सभाओं को संबोधित करेंगे। जबकि प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सलूंबर में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे।

सचिन पायलट आज सुबह उनका सबसे पहले रामगढ़ जाने का कार्यक्रम है। जहां रामगढ़ के खेल मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी आर्यन खान के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे देवली-उनियारा सीट पर उनियारा की जैन नसियां में कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीणा के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। पायलट का दोपहर में दौसा जाने का कार्यक्रम है। जहां वे गुप्तेश्वर रोड स्थित विवाह पैलेस में कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया, गोविंद सिंह डोटासरा आज हवाई मार्ग से जयपुर से उदयपुर पहुंचे। जहां से वे सड़क मार्ग से सलूंबर विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे। उन्होंने बताया कि डोटासरा उदयपुर से सड़क मार्ग से सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के सरसिया गांव के नरेंद्र खराड़ी स्टेडियम जाएंगे। जहां रेशमा मीणा के समर्थन में सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद सलूंबर जिले के सराड़ा पहुंचेंगे. उनका दोपहर में उदयपुर पहुंचने और रात को जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।

लवर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और भंवर जितेंद्र सिंह का गृह क्षेत्र है। ऐसे में अलवर जिले की रामगढ़ सीट इन दोनों नेताओं के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है। ये दोनों ही नेता लगातार रामगढ़ सीट पर मोर्चा संभाले हुए हैं। जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे जुबैर खान के बेटे आर्यन चुनाव लड़ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि विधायक जुबैर खान के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर कांग्रेस ने उनके बेटे को चुनावी मैदान में उतारा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें