Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Assembly by election Voting for 7 seats on November 13

राजस्थान विधानसभा उप चुनाव: 7 सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान, जानिए कब होगी वोटिंग

  • राजस्थान विधानसभा उप चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। 7 सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। जबकि 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 05:42 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान विधानसभा उप चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। 7 सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। जबकि 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा। दो राज्यों के साथ ही चुनाव आयोग राजस्थान में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है। राजस्थान में 7 सीटों पर उपचुनाव होना है। इन सात सीटों में दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनू, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा की सीट शामिल है। हालांकि अभी तक किसी भी दल ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया।

चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है

अधिसूचना और नामांकन प्रारंभ 18 अक्टूबर से होगा। नामांकन भरने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर होगी। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर। नाम वापसी लिए जा सकेंगे 30 अक्टूबर। मतदान 13 नवंबर मतगणना 23 नवंबर को होगी। राजस्थान में इस बार के विधानसभा उपचुनाव के लिए लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बने नेताओं के कारण खाली होने वाली सीटों में दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनू, खींवसर, चौरासी शामिल हैं। इनमें तीन सीटों पर कांग्रेस तो दो पर क्षेत्रीय दल काबिज थे। इसी तरह बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा और कांग्रेस के विधायक जुबेर खान के निधन से खाली हुई सलूंबर और रामगढ़ सीट पर भी वोटिंग होनी है।

7 सीटों पर आचार संहिता लागू

दरअसल, चुनावों की तारीख जारी होते ही इन सात सीटों पर तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू हो गई है। आचार संहिता लगने के साथ ही इन सीटों पर अब कोई भी उद्घाटन, लोकार्पण और सरकारी योजना की घोषणा नहीं हो सकेगी। बता दें सरकार अब ऐसी कोई घोषणा नहीं कर सकेगी जिससे कि इन सीटों पर वोटर प्रभावित हो, ऐसे में नए सरकारी कामों पर रोक रहेगी। वहीं मंत्री 7 सीटों वाले इलाकों में सरकारी वाहनों व सुविधाओं का उपयोग नहीं कर सकेंगे।

राजस्थान निर्वाचन विभाग के अनुसार झुंझुनू विधानसभा उप चुनाव के लिए 249 मतदान केंद्र बनाए गए है। सहायक मतदान केंद्रों की संख्या 14 है। जबकि 2 लाख 74 हजार 532 मतदाता है। रामगढ़ के लिए 278 मतदान केंद्र बनाए गए है। सहायक मतदान केंद्र 6 है। जबकि 2 लाख 74 हजार 180 मतदाता है। दौसा में मतदान केंद्र 235 बनाए गए है। सहायक मतदान केंद्र 5 बनाए गए है। जबकि 2 लाख 46 हजार 012 कुल मतदाता है।

देवली-उनियारा के लिए 296 मतदान केंद्र बनाए गए है। 11 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए है। जबकि 03, 02, 721 कुल मतदाता है। खींवसर के लिए 264 मतदान केंद्र बनाए गए है। 4 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए है। जबकि 2 लाख 86 हजार 041 कुल मतदाता है। सलूंबर में 296 मतदान केंद्र बनाए गए है। 6 सहायक मतदान केंद्र बनाए है। जबकि कुल मतदाता 2 लाख 97 हजार 645 मतदान केंद्र है। चौरासी विधानसभा में कुल 244 मतदान केंद्र बनाए गए है। 7 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए है। जबकि कुल मतदाता 2, 55, 401 है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें