Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Rajasthan Assembly by election Rajasthan BJP prepared panel of names of candidates

BY Election: प्रत्याशियों के नाम का पैनल हुआ तैयार, राजस्थान बीजेपी का महामंथन

  • त सीटों पर उपचुनाव को लेकर भाजपा नेताओं ने मंथन किया। इस दौरान टिकट वितरण को लेकर सामूहिकता से निर्णय करने और जातिगत राजनीति के बजाए विकासवाद पर चुनाव में जनता के बीच जाने की बात कही गई।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 02:05 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री निवास में आज रविवार को भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में सात सीटों पर उपचुनाव को लेकर भाजपा नेताओं ने मंथन किया। इस दौरान टिकट वितरण को लेकर सामूहिकता से निर्णय करने और जातिगत राजनीति के बजाए विकासवाद के आधार पर चुनाव में जनता के बीच जाने की बात कही गई।

बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल, सह प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद भागीरथ चौधरी और राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी और रक्षा भंडारी विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल हुए। जबकि केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक से जुड़े।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 7 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इन सात में से चार सीट कांग्रेस के कब्जे में थी। एक पर भाजपा का कब्जा थ। जबकि एक-एक सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और भारत आदिवासी पार्टी के पास थी। टोंक से हरिशचंद्र मीणा, दौसा से मुरारीलाल मीणा, झुंझुनूं से बृजेंद्र ओला, नागौर से हनुमान बेनीवाल और बांसवाड़ा-डूंगरपुर से राजकुमार रोत के सांसद बनने के बाद क्रमशः देवली-उनियारा, दौसा, झुंझुनूं, खींवसर और चौरासी विधानसभा सीट खाली हुई है। जबकि सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा और रामगढ़ विधायक जुबैर खान के निधन से यह दोनों सीट खाली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें