राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी के 52 हजार 453 पदों पर निकली भर्ती, 21 मार्च से आवेदन
- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 52 हजार 453 पदों पर निकली भर्ती निकाली है। अगले साल 21 मार्च से 19 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 52 हजार 453 पदों पर निकली भर्ती निकाली है। अगले साल 21 मार्च से 19 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद अभ्यर्थियों को फार्म करक्शन का समय दिया जाएगा। सितंबर महीने में परीक्षा होगी। कंप्यूटर आधारित या फिर टेबलेट आधारित होगी परीक्षा। 18 से 40 वर्ष की उम्र के 10 वीं पास आवेदन कर सकते है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर आनलाइन शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया। दोगुना अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा डाक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए।
पात्रता और आवेदन प्रक्रिया
आयु सीमा: 1 जनवरी 2026 तक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त बोर्ड से सेकेंडरी (10वीं) उत्तीर्ण।
ऑनलाइन आवेदन: प्रारंभ तिथि 21 मार्च 2025–अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2025
परीक्षा: यह भर्ती परीक्षा 18 से 21 सितंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।
महत्वपूर्ण निर्देश
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव बी.सी.बधाल ने बताया कि पंजीयन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, आरक्षण संबंधी प्रावधान, रिक्त पदों का वर्गीकरण, आयु में छुट के प्रावधान, परीक्षा का विस्तृत पाठ्यक्रम सहित अन्य जानकारी की सूचना विस्तृत विज्ञापन में राजस्थान कर्मचारी बोर्ड की ओर से अलग से जारी की जाएगी।