राजस्थान में होली पर बरसे बदरा; 15-16 मार्च को बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी- जानिए लोकेशन
- जानिए बीते दिन कहां और कितनी बारिश हुई। जानिए 15 और 16 मार्च को कहां बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही येलो अलर्ट वाले इलाकों की लोकेशन जानिए।

राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान मेघगर्जन, वज्रपात और हल्की बारिश दर्ज की गई। राज्य में सबसे ज्यादा तापमान चित्तौड़गढ़ में 38.5 और न्यूनतम तापमान पिलानी में 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जानिए बीते दिन कहां और कितनी बारिश हुई। जानिए 15 और 16 मार्च को कहां बारिश होने के आसार हैं। इसके साथ ही येलो अलर्ट वाले इलाकों की लोकेशन जानिए।
15-16 मार्च को कहां बारिश के आसार
राज्य के दोनों हिस्सों में आज और कल बारिश देखने को मिलने के आसार हैं। पूर्वी राजस्थान के जयपुर और भरतपुर संभाग में 15 और 16 मार्च को कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी हिस्से की बात करें तो 15 मार्च को बीकानेर और जोधपुर संभाग में तो वहीं 16 मार्च को केवल बीकानेर संभाग में कहीं कहीं बारिश होने के आसार हैं। इसके बाद फिर मौसम में शुष्कता आ जाएगी।
15 मार्च के लिए कहां-कहां जारी हुआ येलो अलर्ट
आज राज्य के कई इलाकों में मेघगर्जन, वज्रपात, झोंकेदार हवाएं चलने के आसार जताए गए हैं। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर और श्रीगंगानगर शामिल हैं। आने वाले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की प्रबल संभावना बनती दिख रही है।
जानिए बीते दिन कहां और कितनी बारिश हुई
पूर्वी राजस्थान के कमान (भरतपुर) में 10 मि.मी., पहाड़ी(भरतपुर) में 8, पिलानी में 5, मलसीसर (झुंझुनूं) में 5, धौलपुर में 4.5, किशनगढ़वास में 4 मिमी बारिश दर्ज की गई। राज्य के पश्चिमी हिस्से की बात करें तो पिलानी में 9.2, भद्र (हनुमानगढ़) में 9, श्रीगंगानगर तहसील में 6, गंगानगर में 4.3, पीलीबंगा(हनुमानगढ़) में 4 मिमी बारिश दर्ज की गई।